महायोगी प्रेम सन्देश देने वाली फ़िल्म 13 दिसम्बर को सिनेमाघरों में होंगी प्रदर्शन

• विश्व मे फेल रही अशांति,आपसी द्वेष, कई देशों मे चल रहे युद्ध, वैचारिक मतभेदो को दूर करने एक ऐसी फ़िल्म आ रही है जो देश विदेश के सेकड़ो सिनेमा घरों मे 13 दिसंबर को प्रदर्शन के लिए तैयार

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 5 दिसंबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। निर्माता निर्देशक राजन लूथरा अपनी फिल्म महायोगी हाईवे 1 टू वननेस के माध्यम से ईश्वर की यही बातें लोगों तक पहुंचा रहे हैं कि उनके प्रेम और आपसी सद्भाव में ही ईश्वर बसते हैं, और कहीं नहीं।आज एक  प्रेस वार्ता मे बताया कि फ़िल्म के ईश्वर ने बड़े प्रेम से मानव जाति को बनाया है और इंसानों में वह अपने ही प्रेम की छवि तलाश करते हैं। लेकिन क्या इंसानों को धर्म, राजनीति के नाम पर इस बुरी तरह आपस में लड़ते-भिड़ते देखकर, ईश्वर खुश होता होगा? कदापि नहीं दोस्तों, परमेश्वर की पलकों में आज आंसू है। जिस दुनिया में लाखों लोग आज भी बेघर हैं, करोड़ों बच्चे सड़कों पर भूखे सोते हैं, उसी दुनिया में हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी धर्म एक दुसरे को अपना दुश्मन समझ रहे हैं। जातिवाद, रंगभेद, नस्लभेद चरम सीमा पर है। पड़ोसी देश युद्ध पर उतारू हैं। हर जगह अशांति, बम, मिसाइल और मौत का तांडव हो रहा है वही विश्व मे शांति कैसे हो इसका संदेश भी देगी। उन्हीने बताया कि हमारी फ़िल्म पूरी तरह अंग्रेजी मे बनी है आगे देश कि सभी भाषा मे प्रदर्शित कि जाएगी।

लेखिका, स्क्रिप्ट राईटर श्रीमती ठाकुर   ने बताया कि,ऐसे मे धरती के अंदर से क्रोध की ज्वालामुखी फूट रही है। हर ओर तबाही मची हुई है, कहीं सुनामी, कहीं महामारी, तो कहीं भूकंप, कहीं बाढ़। प्रकृति से छेड़छाड़ चरमसीमा पर है। कहीं पेड़ काटे जा रहे हैं तो कहीं पक्षियों और जानवरों को मारा जा रहा है, कहीं प्रदुषण का काला धुआं, तो कहीं वायरस का फैलाव इंसानों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।उन्होंने बताया कि इंसान भूल चूका है कि वह साक्षात ईश्वर का ही स्वरूप है। ऐसे में महायोगी हम सब से कहने  से आये हैं, कि अब ऐसा नहीं होगा। । उन्होंने महायोगी के माध्यम से हम सब को आह्वान किया है कि हम धार्मिक, सामाजिक और आंतरिक भेदभाव भूल कर आपसी प्रेम, शांति और वैश्विक एकता के रास्ते पर चल पड़ें। तभी कलयुग का अंत और सतयुग का आरम्भ होगा। 13 दिसम्बर 2024 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में आ रहे हैं परमेश्वर के सन्देश को आप तक पहुंचाने वाले महायोगी।  फ़िल्म की शूटिंग सैनफ्रांसिस्को, लॉस एंजेल्स, हरिद्वार और केदारनाथ की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। यह हॉलीवुड फिल्म त्रिलोक फ़िल्म आईएनसी यूएसए के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई है, जिसमें अच्छा सन्देश और प्रेरणा भी है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी