। K-POP कॉन्टेस्ट 2024 के ग्रैंड फिनाले में दर्शकों का जीता दिल

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (“LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया”) ने कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया (KCC) के साथ मिलकर ऑल इंडिया K-POP कॉन्‍टेस्‍ट 24 के तीसरे एडिशन का समापन एक शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ किया। इस ग्रैंड फिनाले में जहां असाधारण प्रतिभाओं ने खूबसूरत पर्फोर्मेंस पेश की, वहीं इस ईवेंट में भारत एवं कोरिया के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों की शानदार झलक देखने को मिली।  इस शाम का मुख्य आकर्षण दुनियाभर में लोकप्रिय K-POP बैंड LUN8 की यादगार पर्फोर्मेंस रही। अपनी डायनेमिक कोरियोग्राफी और भरपूर जोश के साथ दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले LUN8 ने चार्ट-टॉपिंग हिट्स पेश किए। इस पर्फोर्मेंस को देखकर दर्शक झूमने लगे और डांस करने लगे। इस पर्फोर्मेंस ने दर्शकों के लिए इस ईवेंट को K-POP का एक बेमिसाल अनुभव बना दिया। इस शानदार फिनाले में, कोलकाता की अभिप्रिया चक्रवर्ती को सिंगिंग कैटेगरी में और डांसिंग कैटेगरी में ईटानगर के द ट्रेंड को विजेता घोषित किया गया। इन प्रतिभाशाली सितारों ने शानदार पुरस्कार के रूप में कोरिया की ऑल एक्‍सपेंस ट्रिप जीती। जहां वे K-POP इंडस्ट्री को जानेंगे और इसकी जीवंत संस्कृति को समझने का प्रयास करेंगे। 

विजेताओं को बधाई देते हुए श्री होंग जू जियोन, मैनेजिंग डायरेक्टर, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा, "ऑल-इंडिया K-POP कॉन्टेस्ट 2024 का ग्रैंड फिनाले में टैलेंट, पैशन और डेडिकेशन का एक बेमिसाल पर्फोर्मेंस देखने को मिला है। यहां हर पर्फोर्मर ने इस प्लेटफॉर्म पर कुछ हट के पेश किया। यहां उनकी पर्फोर्मेंस ने वास्तव में K-POP की भावना को जिंदा किया है। मैं द ट्रेंड और अभिप्रिया चक्रवर्ती को उनकी बेहतरीन उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। उनकी कड़ी मेहनत और क्रिएटिविटी वास्तव में दूसरों को प्रेरणा प्रदान करने वाली है। LG में, हमें युवा टैलेंट को सपोर्ट करने और भारत एवं कोरिया के बीच सांस्कृतिक संबंध मजबूत बनाने पर बेहद गर्व है। यह ईवेंट हमारे युवाओं की बेमिसाल क्षमता और म्यूजिक एवं डांस की ताकत को प्रदर्शित करता है। कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया के डायरेक्‍टर वांग इल यंग ने कहा, "भारतीय प्रशंसकों के उत्साह के चलते, के-पॉप को जबरदस्त प्यार मिला है, जिसने हमें इस ग्रैंड फिनाले तक पहुंचाया है। हम अपने भारतीय प्रशंसकों के लिए अगले साल और भी शानदार प्‍लेटफॉर्म के साथ लौटने की उम्मीद करते हैं। इस कॉन्टेस्ट के विजेताओं का चयन निर्णायकों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा किया गया, जिसमें श्री किम वुक, CEO, W कोरिया, कंटेंट क्रिएटिव कंपनी, श्री पार्क बोंग-यंग, कोरियोग्राफर, वन मिलियन डांस स्टूडियो, श्री गू ताए क्यूंग, KPOP डांस यूट्यूबर, श्री किम जिन सू, फैंटाजियो एंटरटेनमेंट टीम के प्रमुख भी शामिल थे। इन निर्णायकों ने प्रतिभागियों की बेहतरीन प्रतिभा और समर्पण की भरपूर सराहना की।

ऑल इंडिया K-POP कॉन्टेस्ट जैसी पहलों के जरिए, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया एक ऐसे ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है जो जेन ज़ी के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। स्वयं को पेश करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म के साथ K-POP जैसे ग्लोबल कल्चरल फेनोमेना को एक साथ लाकर, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया युवाओं के साथ गहरे संबंध स्थापित कर रहा है। LG के इस प्रयास से आपस में मिलने जुलने की भावना को और मजबूती मिलती है। इस साल के कॉन्टेस्ट से साफ पता चलता है कि भारत में K-POP कितनी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस कॉन्टेस्ट में दोनों संस्कृतियों को आपस में जोड़ने के लिए म्यूजिक एवं डांस की बेमिसाल क्षमता को प्रदर्शन किया गया। बेहतरीन प्रतिभाओं को एक शानदार प्लेटफॉर्म प्रदान करते हुए, LG इलेक्ट्रॉनिक्स और KCC भविष्य में भी दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाते हुए युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे।  ऑल इंडिया K-POP कॉन्‍टेस्‍ट 2024 की शानदार सफलता ने आने वाले सालों में और भी शानदार पर्फोर्मेंस के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया है। इसके चलते प्रशंसक इस बेमिसाल जश्न के अगले एडिशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी