रामराज कॉटन ने अभिषेक बच्‍चन को बनाया ब्रैंड एम्‍बेसेडर

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत में पारंपरिक एवं एथनिक वियर के प्रमुख ब्रैंड, रामराज कॉटन ने अभिनेता अभिषेक बच्‍चन को अपना नया ब्रैंड एम्‍बेसेडर बनाया है। अभिषेक अपने अनूठे व्‍यक्तित्‍व और अलग-अलग तरह के दर्शकों से जुड़ने की क्षमता के लिये जाने जाते हैं। वह आगामी टेलीविजन विज्ञापनों, पोस्‍टर्स तथा ब्रैंड की पहुँच बढ़ाने के लिये मार्केटिंग कैम्‍पेन में रामराज कॉटन का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।रामराज कॉटन ने अपनी स्वदेशी जड़ों को मजबूत करने और पारंपरिक परिधानों के क्षेत्र में अपनी पहचान बढ़ाने के लिए अभिषेक बच्चन के साथ साझेदारी की है। अभिषेक का आकर्षक व्यक्तित्व और सभी उम्र के दर्शकों से उनका जुड़ाव उन्हें धोती, शर्ट और कुर्तों जैसे रामराज के कलेक्शन का आदर्श चेहरा बनाता है। इस सहयोग के जरिए रामराज कॉटन भारतीय संस्कृति का जश्न मनाते हुए उच्च गुणवत्ता और पारंपरिक परिधानों की पेशकश में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना चाहता है। 

अभिषेक बच्चन जल्द ही ब्रैंड के नए कैंपेन में नजर आएंगे, जो गुणवत्ता और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाएगा। इस अवसर पर रामराज कॉटन के संस्‍थापक और चेयरमैन के. आर. नागराजन ने कहा, हम रामराज परिवार में अभिषेक बच्‍चन का स्‍वागत करते हुए बहुत प्रसन्न हैं। रामराज कॉटन ने हमेशा भारत की समृद्ध धरोहर की सराहना की है और हर धागे में सांस्‍कृतिक गौरव को बुना है। अभिषेक के साथ मिलकर हमारा लक्ष्‍य भारतीय धरोहर के इस भाव को लोगों के अधिक निकट लेकर जाना है। हम चाहते हैं कि हमारे उत्पाद, जैसे धोती, शर्ट और कुर्ते, लोगों को उनकी शान का  आभास कराएं। हमारा लक्ष्य है कि लोग इन्हें गर्व के साथ पहनें, क्योंकि ये प्रामाणिक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं। इस अवसर पर एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, मुझे रामराज कॉटन जैसे ब्रांड के साथ काम करने का अवसर मिला है। ब्रांड भारत में बहुत पुराना और प्रसिद्ध है। यह ब्रांड सदैव अच्छी क्वालिटी के कपड़े बनाता है और हमारी परंपराओं का  ध्यान रखता है। मैं इस ब्रांड के बारे में लोगों को बताकर बहुत प्रसन्न हूं।उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि आज के समय में भी लोग हमारे देश के पारंपरिक कपड़े भी आधुनिक कपड़ों की तरह पहने।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी