फिल्म समीक्षा : जहानकिल्ला (सपनों को साकार करने का सन्देश देने वाली फिल्म)
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 नवम्बर 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म जहानकिल्ला जो सिनेमाघरों में 29 नवम्बर 2024 को प्रदर्शित हुई है। फिल्म को बुधवार को विशेष प्रेस शो में मुझे देखने का अवसर मिला। फिल्म जहानकिल्ला में जोबनप्रीत सिंह, गुरबानी गिल, जश्न कोहली, जीत सिंह पंवार, इत्यादि मुख्य कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन विकी कदम ने किया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू ए का प्रमाण पत्र दिया है फिल्म की अवधि 130 मिनट है। फिल्म जहानकिल्ला सपनों को साकार करने का सन्देश देने वाली फिल्म है। अक्सर फिल्म मेकर बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमाने की चाह में अपनी फिल्म में बेवजह की कॉमेडी, मारधाड़, बोल्ड सीन और डबल मीनिंग संवादों को फिट करते है, लेकिन इस फिल्म के मेकर, डायरेक्टर साधुवाद के पात्र है कि उन्होंने फिल्म की कहानी को पूरी ईमानदारी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया, शायद यही वजह है कि इंडियन क्रिकेट के बेताज बादशाह कपिल देव ने इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में पूरी फिल्म देखी ...