असत्य पर सत्य की जीत की रामलीला का मंचन शुरू : मनोज गुप्ता

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतमबुद्ध नगर। श्री राम लखन लीला कमेटी द्वारा गुरुवार को रामलीला के मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नोएडा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और उनकी टीम द्वारा सेक्टर 46 के रामलीला ग्राउंड में पूजा पाठ के बाद किया गया। प्रथम दिन की रामलीला में गणेश पूजन, शिवाजी द्वारा पार्वती को कथा सुनने की लीला का मंचन, एवं नारद मोह, रावण द्वारा अत्याचार एवं स्वयं की मुक्ति हेतु उपाय की लीला का मंचन आयोजित किया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। इस दौरान रामलीला मंचन के शुभारंभ के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नोएडा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि आज से असत्य पर सत्य की विजय का शुभारंभ शुरू होगा और दशहरा वाले दिन अंत में सत्य की विजय होगी। इस अवसर पर भाजपा के ही मनीष शर्मा, विनोद शर्मा, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, धर्मेंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

 इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने आए हुए मुख अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह लीला सभी जाति और धर्म तथा सभी राजनीतिक दलों आदि के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, उन्हें उम्मीद है कि उन्हें यह आशीर्वाद लगातार प्राप्त होता रहेगा। इस अवसर पर रामलीला वाचक पंडित कृष्ण स्वामी द्वारा गणेश पूजन के साथ शिवाजी द्वारा पार्वती को कथा सुनने की लीला के साथ ही राष्ट्रपति पदक विजेता कलाकार द्वारा नारद मोह लीला का मंचन एवं रावण द्वारा अत्याचार में स्वयं को मुक्ति हेतु उपाय की लीला का मंचन हुआ ‌। इस अवसर पर आयोजन समिति के चेयरमैन मनोज अग्रवाल सीएमडी प्रिया गोल्ड, वाइस  चेयरमैन  राजेंद्र जैन ,  पूनम सिंह , मेला प्रमुख  संजय गोयल , स्वागत अध्यक्ष रामवीर यादव,अध्यक्ष विपिन अग्रवाल , महासचिव गिर्राज अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष  सुशील सिंघल सह-कोषाध्यक्ष, CA मनोज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गौरव यादव, लीला  संयोजक पंडित कृष्ण स्वामी, मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता , मुख्य यजमान अशोक गोयल, मुख्य सलाहकार विकास बंसल , मंच संचालक संदीप अग्रवाल ,कुलदीप गुप्ता ,राहुल गुप्ता मनीष अग्रवाल , सुभाष शर्मा , प्रदीप अग्रवाल,मुकेश गुप्ता मनोज अग्रवाल ,बाबूलाल बंसल,भूपेंद्र मित्तल, सौरव डायमंड, निवेदक ‌शरद कुमार सिन्हा,  मुकेश गुप्ता , राजीव जैन सीए, शंकर मोदी,  सुरेंद्र बंसल ,सुनील जैन , वीके गुप्ता , महेश गुप्ता इंदिरापुरम सौरभ गुप्ता, अरविंद  शोरेवाला,  केशव गंगल,  राकेश गुप्ता , गौरव मित्तल, सौरव मित्तल , हर्षित अग्रवाल , राम अवतार सिंह , अंकुर अग्रवाल, असीम जगिया आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी