विकलांग अचीवर्स के लिये 23वें कविनकेयर एबिलिटी अवार्ड्स के लिए नामांकन खुला

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 14 अक्टूबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। कविनकेयर और एबिलिटी फाउंडेशन ने कविनकेयर एबि‍लिटी अवार्ड्स 2025 के 23वें एडिशन के लिये नामांकन आमंत्रित किये हैं। य‍ह पुरस्‍कार विकलांग अचीवर्स के साहस और उपलब्धियों की सराहना करते हैं। देशभर से चुने जाने वाले अचीवर्स को दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार दो श्रेणियों में विकलांगों को सम्‍मानित करता है। द कविनकेयर एबिलिटी अवार्ड फॉर एमिनेंस और द कविनकेयर एबिलिटी मास्‍टरी अवार्ड्स। पिछले 22 वर्षों में इसके तहत ऐसे 95 बेहतरीन लोगों को सम्‍मान दिया गया है, जिन्‍होंने पारंपरिक बाधाओं को तोड़कर अपनी अटूट लगन से अपने सपने पूरे किये हैं। योग्‍य अभ्‍यर्थियों उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 है। ऑनलाइन नॉमिनेशन फॉर्म्‍स के लिये कृपया www.abilityfoundation.orgया www.cavinkare.com पर लॉग ऑन करें।कविनकेयर  एबिलिटी अवार्ड्स विकलांग लोगों की बेजोड़ उपलब्धियों का सम्‍मान करते हैं। पुरस्‍कार पाने वाले हर व्‍यक्ति को नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है, जो उनकी प्रेरणादायक जीत और उपलब्धियों को मान्यता देता है। एक व्यक्ति को केवल किसी एक श्रेणी के लिए नामांकित किया जा सकता है। कोई भी विकलांग भारतीय नागरिक जिसने अपने चुने हुए क्षेत्र में असाधारण काम किया है, आवेदन करने के लिए पात्र है। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया