इनोवेटर्स ने जीता केविनकेयर एमएमए चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स

शब्दवाणी समाचार, समाचार, सोमवार 16 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। सितंबर 2024: केविनकेयर और मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स 2024 के 13वें संस्करण का आयोजन किया गया।इस पुरस्कार का उद्देश्य उन दूरदर्शी उद्यमियों को सम्मानित करना है जो वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए परिवर्तनकारी नवाचार चला रहे हैं। छिपी हुई उद्यमशीलता प्रतिभाओं की खोज के लिए समर्पित इस वार्षिक कार्यक्रम में तीन नवीन उद्यमों की उपलब्धियों को मान्यता दी गई। हर विजेता को केविनकेयर की ओर से 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, प्रभा नरसिम्हन उपस्थिति थी। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, सीके रंगनाथन- चेयरमैन एवं मार्केटिंग डायरेक्टर, केविनकेयर प्रा. लिमिटेड ने कहा, हमें प्रसन्नता है कि हम उन इनोवेशन को सम्मानित कर पाए जिन्होंने ना केवल क्रिएटविटी दिखाई, बल्कि महत्वपूर्ण चुनौतियों को भी दूर करने का काम किया। चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स उस अटूट संकल्प का प्रमाण है। 

इन इनोवेटर्स ने पर्यावरण स्‍थायित्‍व से लेकर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े मुद्दों का सामना करने के लिए तकनीक की शक्ति और सस्टेनेबिलिटी का सहयोग लिया। सीके रंगनाथन ने कहा, मुझे चिन्नीकृष्णन फादर ऑफ द सैशे रिवॉल्यूशन को लॉन्च करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है।इस अवसर पर महालिंगम, प्रेसिडेंट, मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन ने कहा, चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स के लिए केविनकेयर के साथ साझेदारी करना भारत में इनोवेशन की ताकत को सम्मानित करने की हमारी साझी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम आइडियाज के साथ इनोवेटर्स को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नामांकन प्रक्रिया के लिए देश भर से 380 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए देश भर से जूरी के प्रतिष्ठित पैनल में क्षेत्रों के प्रतिनिधि सम्मिलित थे। प्रथम पुरस्कार एक्सियो बायोसॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को उनके इनोवेशन एक्सिओस्टेट को दिया गया, यह एक क्रांतिकारी हेमोस्टेटिक ड्रेसिंग है, जिसे गंभीर रक्तस्राव को तुरंत रोककर जीवन बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गो डू गुड स्टूडियो को उनके इनोवेशन "द गुड बबल रैप, जो सिंगल-यूज प्लास्टिक का एक अनूठा और सस्टेनेबल विकल्प प्रदान करता है। ईको-फ्रेंडली, लीक-प्रूफ टेकअवे डिब्बों से लेकर कस्टमाइज किए जा सकने वाले सैशे तक, द गुड बबल रैप पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने की प्रतिबद्धता के साथ-साथ उपयोगी है। तृतीय परस्कार अर्बन एयर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के इनोवेशन यू ब्रीद के अनूठे उत्पाद जिसने बायो-फिल्टरेशन पर आधारित तकनीक की मदद से एयर प्यूरीफिकेशन के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। इसे “ब्रीदिंग रूट्स” नाम दिया गया है। इस पेंटेंट सिस्टम में घर के अंदर की एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए प्राकृतिक प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है।  ये डिवाइस ना केवल हवा को शुद्ध करती है, बल्कि प्रकृति के फायदों को घर के अंदर लाकर सेहत को भी बेहतर बनाने में योगदान देती है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया