आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 24 सितम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सिंधी गुलिस्तान सिंधी समाज की प्रमुख समाचार पत्र ने सिंधु भवन, राजेंद्र नगर में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की राजनीति में भागीदारी विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली के सिंधी समाज की 20 से अधिक प्रमुख संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सिंधी गुलिस्तान की संपादिका अंजलि तुलस्यानी ने पत्रकारों को बताया अब सिंधी समाज राजनीति में अपनी भागीदारी चाहती है। उन्होंने आगे कहा दिल्ली में ऐसे 10 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां पर सिंधी समाज के समर्थन बगैर किसी भी उम्मीदवार को जीतना कठिन है। इसीलिए हम आज दिल्ली के प्रमुख सिंधी समाज के संस्थाओं की आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की राजनीति में भागीदारी विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। 

इस संगोष्ठी के चर्चा उपरांत सभी संस्थाओं ने एकमत के साथ निर्णय लिया इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी ने सिंधी समाज के किसी को भी उम्मीदवार बनाया तो दिल्ली के समस्त सिंधी समाज अपनी राजनीतिक विचार धारा को छोड़ते हुए उस सिंधी समाज के उम्मीदवार का वोट सहित तन, मन और धन से साथ देंगे। इस अवसर पर अंजलि तुलस्यानी, सिंधी गुलिस्तां न्यूज़ पेपर, दिल्ली सहित कन्हैया आहूजा सेंट्रल सिंधी पंचायत, टेकन छाबरा सेंट्रल सिंधी पंचायत, जितिन राजपूत/ नरेंद्र मसनद सिंधी नवजीवन सभा, विजय इसरानी प्रगतिशील सिंधी समाज, मनोहर बलवानी जाग्रति सभा, मोहन आहूजा सेंट्रल सिंधी महापंचायत, मनोज सिंधी, दिल्ली सिंधी युवा समाज, राजेश मूरजानी/ महेश मूरजानी/ कल्पना लूथरा/ मिक्की सचदेवा पूज्य सेंट्रल सिंधी समाज, सुनील मामतानी जनकपुरी, जगदीश नागरानी/ नरेश कुमार बेलानी/ किशन झुरानी/ कमल टेकचंदानी/ नीलम मैंशरमाणी/ मनोहर रंगवानी सिंधु समाज, नितिन कालरा बीजेपी प्रकोष्ट इत्यादि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी