Posts

Showing posts from September, 2024

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट ने अत्याधुनिक रोबोटिक सिस्टम के साथ सर्जरी कर चिकित्सा जगत में लाई नई क्रांति

Image
  शब्दवाणी समाचार, सोमवार 16 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। न्यूनतइनवेसिव सर्जरी के लिए एडवांस्ड रोबोटिक सिस्टम पर एक नई क्रांति लाकर श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट ने नया इतिहास रच दिया है। पश्चिम विहार, नई दिल्ली में एक अग्रणी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट ने आज न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी के लिए एडवांस्ड रोबोटिक सिस्टम के उपयोग की घोषणा की है। यह अत्याधुनिक तकनीक अस्पताल की सर्जिकल क्षमताओं को बढ़ाती है, जिससे रोगियों को तेजी से रिकवरी, इलाज के बाद कम निशान और बेहतर परिणाम मिलते हैं। रोबोटिक सिस्टम में दा विंची शी सर्जिकल रोबोट, घुटने के ट्रांसप्लांट के लिए VELYS सर्जिकल रोबोट और मेडट्रॉनिक का नेविगेशन और 3D इमेजिंग असिस्टेड स्पाइन रोबोट शामिल हैं। रोबोटिक सिस्टम सर्जनों के लिए एक ऐसी प्रक्रिया लेकर आता है, जिससे वे छोटे चीरों, कम दर्द और रोगियों के लिए तेजी से रिकवरी के साथ जटिल प्रक्रियाएं करने में सक्षम होते हैं। यह ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, स्त्री रोग सामान्य सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण और स्पाइन सर्जरी जैसे क्षेत्रों में विशेष र

अखिल भारतीय जयसवाल सर्वरणीय महासभा उच्च अधिकार समिति की बैठक संपन्न

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 16 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।  अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि अखिल भारतीय जायसवाल स्वर्णीय महासभा की बैठक सुवालका रिजॉर्ट रायपुर रोड कोटा राजस्थान में एलएलआयोजन किया गया था। बैठक आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार से जयसवाल समाज का सर्वांगीण विकास हो और जयसवाल समाज की मजबूती प्रदान करने के लिए कई निर्णय लेने के लिए किया गया था।  अपितु अपरिहार्य कारणों से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर कुमार जायसवाल, सरक्षक एवं अन्य राज्य के पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके जिस कारण वर्ष इस बैठक को अवैध घोषित कर दिया गया।  चुकी यह बैठक किसी भी कारण से  नियमबद्ध नहीं था इस कारण इस बैठक के सभी नियमों को खंडित कर राजीव कुमार जायसवाल ने कहा समय मिलने के पश्चात पुनः इस कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर कुमार जायसवाल जी द्वारा नियमों को पारित किए जाने वाले नियम ही मान्य होंगे।

इनोवेटर्स ने जीता केविनकेयर एमएमए चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स

Image
शब्दवाणी समाचार, समाचार, सोमवार 16 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।  सितंबर 2024: केविनकेयर और मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड्स 2024 के 13वें संस्करण का आयोजन किया गया।इस पुरस्कार का उद्देश्य उन दूरदर्शी उद्यमियों को सम्मानित करना है जो वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए परिवर्तनकारी नवाचार चला रहे हैं। छिपी हुई उद्यमशीलता प्रतिभाओं की खोज के लिए समर्पित इस वार्षिक कार्यक्रम में तीन नवीन उद्यमों की उपलब्धियों को मान्यता दी गई। हर विजेता को केविनकेयर की ओर से 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, प्रभा नरसिम्हन उपस्थिति थी। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, सीके रंगनाथन- चेयरमैन एवं मार्केटिंग डायरेक्टर, केविनकेयर प्रा. लिमिटेड ने कहा, हमें प्रसन्नता है कि हम उन इनोवेशन को सम्मानित कर पाए जिन्होंने ना केवल क्रिएटविटी दिखाई, बल्कि महत्वपूर्ण चुनौतियों को भी दूर करने का काम क

दिल्ली लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन समारोह लाल किला पर हुआ

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 16 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन समारोह लालकिला मैदान पर संपन्न  हुआ| कमेटी  के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि लीला मंचन समारोह 3  से 13 अक्टूबर 2024 तक होगा |दशहरा पर्व 12 अक्टूबर 2024 को पूरे  देश में मनाया जाएगा | अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि भूमि पूजन समारोह श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कानून राज्य मंत्री , स्वतंत्र प्रभार भारत सरकार, हर्ष मल्होत्रा कॉर्पोरेट एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री भारत सरकार के कर कमलो से संपन्न हुआ। वृंदावन, मथुरा, दिल्ली के प्रसिद्ध ब्राह्मणों द्वारा मंत्रों के साथ विधिवत तरीके से पूजा अर्चना हुई | कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का  पटका, स्मृति चिन्ह, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कानून राज्य मंत्री , स्वतंत्र प्रभार भारत सरकार ने  कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी  हमारी भारतीय संस्कृति परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं, प्रभु श्री राम की लीला के साथ-साथ मानव सेवा और सामाजिक हित

एसीटी फाइबरनेट ने 2024 के लिए आकर्षक प्लान्स के साथ दिल्ली में ब्रॉडबैंड पेशकश का किया विस्तार

Image
● एसीटी फाइबरनेट ने तीन नए एंटरटेनमेंट बंडल प्लान पेश किए हैं, जो कुछ प्रमुख ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। ● एसीटी फाइबरनेट का बजट-अनुकूल बंडल सिर्फ 549 रुपये से शुरू होता है और 1999 रुपये तक जाता है जो ग्राहकों को उनकी जरूरत वाले पैकेज पर 1 जीबीपीएस पर अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट की स्पीड  मिलती है। शब्दवाणी समाचार, रविवार 15 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। दिल्ली के इंटरनेट यूजर्स के लिए एक आकर्षक कदम उठाते हुए, एसीटी फाइबरनेट (एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) ने नए प्‍लांस के साथ मौजूदा पेशकशों को अपग्रेड करने की घोषणा की है। एसीटी फाइबरनेट भारत की सबसे बड़ी फाइबर केंद्रित वायर्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी है। इन प्‍लांस को हाई स्पीड इंटरनेट और डिजिटल एंटरटेनमेंट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।  एडवांस्ड एसीटी स्मार्टफाइबर तकनीक का लाभ उठाते हुए, कंपनी ने बजट-अनुकूल ब्रॉडबैंड  प्लान्स की एक सीरीज को पेश किया है, जो 50 एमबीपीएस के लिए मात्र 549 रुपये से शुरू होती है और 1999 रुपये में 1 जीबीपीएस तक चलती है। यह तकनीक यूजर्स क

साया पियाज़ा का एक्सक्लूसिव हाई स्ट्रीट मॉल 2.06 लाख वर्ग फीट प्रीमियम रिटेल स्पेस के साथ पूरा होने के करीब

Image
साया पियाज़ा 2.06 लाख वर्ग फीट का लीज़ेबल एरिया प्रदान करता है, जिसमें 567 स्टोर्स हैं और यह गोल्फ कोर्स के सामने स्थित है, चारों ओर उच्च-नेटवर्थ वाले परिवार और आईटी हब से घिरा हुआ है शब्दवाणी समाचार, रविवार 15 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।  भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक, साया ग्रुप ने आधिकारिक रूप से अपने बहुप्रतीक्षित वाणिज्यिक प्रोजेक्ट साया पियाज़ा की फिट-आउट अवधि की शुरुआत कर दी है। यह परियोजना नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर 131 में स्थित है। इस महत्वपूर्ण चरण को चिह्नित करने के लिए, साया ग्रुप ने एक यज्ञ का आयोजन किया, जो फिट-आउट अवधि की आध्यात्मिक और समृद्ध शुरुआत का प्रतीक है। यह अनुष्ठान समूह की भारतीय पहचान के साथ मेल खाता है और सभी हितधारकों के लिए सफलता, समृद्धि और प्रचुरता की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। इस पूरे आयोजन के केंद्र में साया पियाज़ा है, जो खरीदारी के अनुभव में क्रांति लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जयपी विशटाउन का एकमात्र हाई स्ट्रीट मॉल होने के नाते, यह हाई-प्रोफाइल परियोजना 2.06 लाख वर्ग फीट का लीज़ेबल एरिया और

हिप्पो होम्स ने अपना विस्तार करते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किया नए होम इम्प्रूवमेंट और होम इंटीरियर स्टोर का शुभारंभ

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 14 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844,  ग्रेटर नोएडा वेस्ट। होम बिल्डिंग, रेनोवेशन और इंटीरियर सॉल्यूशंस के प्रमुख ओमनीचैनल प्रोवाइडर, डालमिया भारत एंटरप्राइज़ के 'हिप्पो होम्स' ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपने नए रिटेल स्टोर का शुभारंभ किया है। यह भारत में ब्रांड का चौथा और नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तीसरा स्टोर है। हिप्पो होम्स के एमडी और सीईओ अरविंद मेदिरत्ता द्वारा भारत में कंपनी के प्रमुख भागीदारों और सीनियर लीडरशिप टीम  के साथ मिलकर नए स्टोर का उद्घाटन किया गया। गोल्डन आई मॉल में स्थित यह नया स्टोर 9,000 वर्ग फुट के व्यापक क्षेत्र में फैला हुआ है। यह स्टोर घर के इंटीरियर सॉल्यूशंस के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जो शहर में ग्राहकों की घरेलू और मॉड्यूलर सॉल्यूशंस की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए तैयार है। इस स्टोर में 100 से अधिक प्रमुख होम बिल्डिंग और इम्प्रूवमेंट ब्रांड्स के 10,000 से अधिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। बेहतरीन प्रोडक्ट रेंज के साथ ही, ग्राहक इस स्टोर में मौजूद विशेषज्ञों से डिज़ाइन इंस्पिरेशन, प्रोडक्ट रेकमेंडेशन और विशेष सला

दिल्ली में स्थिरता शिखर सम्मेलन का 17वाँ संस्करण बीसीसी एंड आई पर्यावरण और ऊर्जा कॉन्क्लेव संपन्न

Image
  2030 से आगे जलवायु न्याय-रोडमैप में नेट ज़ीरो की भूमिका शब्दवाणी समाचार, शनिवार 14 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। भारत की हरित अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के लिए इक्विटी महत्वपूर्ण है। देश की आर्थिक प्राथमिकताओं को न्यायपूर्ण परिवर्तन के सिद्धांतों के साथ जोड़ा जाना चाहिए। हमारे ढांचे को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्रों में श्रमिकों, कम आय की जनसांख्यिकी और अन्य सहित कमजोर समुदायों को समृद्धि रोड मैप के साथ जोड़ा जाए। बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीएंडआई) ने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के चेयरपर्सन श्री घनश्याम प्रसाद की सम्मानित उपस्थिति में 2030 से आगे जलवायु न्याय-रोडमैप में नेट ज़ीरो की भूमिका पर अपना स्थिरता शिखर सम्मेलन आयोजित किया है श्री एस सुरेश कुमार, आईएएस, अध्यक्ष, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन ; श्री दीपक गुप्ता, निदेशक (परियोजनाएं), गेल (इंडिया) लिमिटेड; श्री गौतम रे, अध्यक्ष, बीसीसी&आई और अध्यक्ष-कॉर्पोरेट, आरपीएसजी समूह; श्री अर्नब बसु, नामित अध्यक्ष, बीसीसी एंड आई और सलाहकार नेता, पीडब्ल्यूसी इंडिया और श्री

देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों का बगैर कीमो, रेडिएशन और सर्जरी से होगा इलाज

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 13 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। बी.आर. हेल्थकेयर और देवी अहिल्या कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर ने कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। दोनों संस्थानों ने मिलकर एक नए पैलिएटिव केयर सेंटर की स्थापना की है, जो कैंसर के मरीजों के लिए विशेष देखभाल और राहत प्रदान करेगा। राजधानी दिल्ली में खुला यह 50 बेड का इलेक्ट्रो होम्योपैथी अस्पताल कैंसर से पीड़ित मरीजों को बिना कीमो, रेडिएशन और सर्जरी के दर्द और जलन से राहत दिलाने के लिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से उपचार प्रदान करेगा। मुख्य अतिथि, श्री ओम जैन ने कहा यह केंद्र कैंसर मरीजों के लिए समर्पित एक अनूठा प्रयास है। बिना किसी सर्जरी या कीमोथेरेपी के, मरीजों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से एक किफायती और प्रभावी इलाज मिलेगा। यह कदम देश की राजधानी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। विशेष अतिथि, श्री अनिल शास्त्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कैंसर के मरीजों के लिए ऐसा समर्पित केंद्र होना बहुत ही सराहनीय है। यह सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि मरीजों और उनके परिवारों के लिए

ट्रेजर्स ऑफ द गुप्ता एम्पायर पुस्तक का IGNCA में किया गया विमोचन

Image
  शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 13 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) में गुरुवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के तहत बहुप्रतीक्षित पुस्तक 'ट्रेजर्स ऑफ द गुप्ता एम्पायर' का आधिकारिक विमोचन किया गया। इस शोध पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार हैं, जो भारत के सबसे प्रभावशाली ऐतिहासिक कालों में से एक, गुप्त साम्राज्य, की हमारी समझ को बदलने का वादा करती है। यह अद्वितीय पुस्तक अंतर्राष्ट्रीय इतिहासकारों और विद्वानों से व्यापक सराहना प्राप्त कर चुकी है। पुस्तक, गहन शोध पद्धति और वैज्ञानिक विश्लेषण के आधार पर, गुप्त साम्राज्य (चौथी से छठी शताब्दी ईस्वी) के बारे में अब तक अनदेखे पहलुओं को उजागर करती है। इस किताब के जरिए, श्री कुमार हमारे इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाते हैं और भारत के समृद्ध अतीत की कहानी को नए तरीके से पेश करते हैं। में आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में विद्वानों, इतिहासकारों और सांस्कृतिक प्रेमियों का एक प्रतिष्ठित समूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं में गुप्त साम्राज्य के दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शन

सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर- इंडिया 2024 को जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन और श्वाब फाउंडेशन ने किया सम्मानित

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 13 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन और वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम की सहयोगी संस्था श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप ने अवंति फेलोज के श्री अक्षय सक्सेना को प्रतिष्ठित 'सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर - इंडिया 2024' पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया, जहां उद्योग, सरकार और गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने विजेता और अन्य फाइनलिस्टों को बधाई देते हुए, समाज और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा सामाजिक उद्यम भारत की पारंपरिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। ये उद्यम आम तौर पर कम आय वाले समुदायों की मदद करते हैं, जैसे कृषि, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में। उन्‍होंने सरकार, सामाजिक संगठनों और कॉर्पोरेट्स के बीच मिलकर काम करने की सराहना की और कहा कि सामा

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने वर्ल्ड ईवी डे पर इको-फ्रेंडली ई-ब्लू सिटी किया लॉन्च

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 10 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844,  रायपुर। नए-नए तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों बनाने वाली प्रमुख कंपनी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने वर्ल्ड ईवी डे पर ई-ब्लू सिटी को लॉन्च किया है। ऑटो के आकार का यह नया ई-रिक्शा शहरों में यात्रा करने के अंदाज को बदलने के लिए तैयार है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,99,999 रुपये है। ई-ब्लूसिटी को शहरों में यात्रा करने के लिए स्थायी और प्रभावी साधनों  की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। ई-ब्लू सिटी में ड्राइवर के अलावा चार लोग आराम से बैठ सकते हैं। यह भीड़भाड़ वाली शहर की गलियों में घूमने का आदर्श विकल्प है।  ई-ब्लू सिटी के आयाम को काफी सोच-समझकर डिजाइन किया गया है। इसमें 2170 एमएम का व्हीलबेस, 993 एमएम की कुल चौड़ाई, 2795 एमएम की कुल लंबाई और कुल मिलाकर 1782 एमएम की ऊंचाई शामिल है। 240 एमएम की न्यूनतम ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से यह ई-रिक्शा शहरों में अलग-अलग जगहों तक आराम से जा सकता है। ई-रिक्शा का डिजाइन ऑटो के आकार का बनाया गया है। इसे चलाते समय ड्राइवर को सामने का ट्रैफिक स्पष्ट रूप से नजर आता है। इसमें एक ऑटो

मुख्यमंत्री ने नोएडा में स्थापित होने जा रहे आइकिया इण्डिया स्टोर का वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 10 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, गौतमबुद्ध नगर।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर नोएडा में स्थापित होने जा रहे आइकिया इण्डिया स्टोर का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इंग्का समूह की उत्तर प्रदेश में 5,500 करोड़ रुपये के निवेश की इस परियोजना में आइकिया रिटेल स्टोर, होटल, कार्यालयों के लिए स्थान और एक शॉपिंग सेंटर शामिल है। इस परियोजना से 9,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अनलिमिटेड पोटेंशियल का प्रदेश है। प्रदेश के विकास की सम्भावनाएं भारत सहित दुनिया के हित में हैं। विगत साढ़े सात वर्षों में उत्तर प्रदेश ने देश व दुनिया के निवेशकों का विश्वास अर्जित करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। आइकिया इण्डिया उन्हीं निवेशकों में से एक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप यह निवेश उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा तथा युवाओं को रोजगार की नई सम्भावनाओं का अवसर भी प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री जी ने

लीड ग्रुप की टेकबुक भारत में छात्रों के लिए हुई लॉन्च

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 11 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी, लीड ग्रुप ने टेकबुक लॉन्च करने की घोषणा की, जिसे पारंपरिक पाठ्यपुस्तक-आधारित शिक्षा में आमूल बदलाव लाने के लिए तैयार किया गया इंटेलीजेंट बुक है। टेकबुक आज स्कूली छात्रों की पठन-पाठन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए तीन अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और एनसीएफ के अनुकूल पाठ्यक्रम लेकर आया है। लीड ग्रुप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी, सुमीत मेहता ने कहा सदियों से, पाठ्यपुस्तकों की कक्षा में पढ़ाई के लिहाज़ से महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जबकि एआई और एआर/वीआर ने दुनिया भर में उद्योगों में व्यक्तिगत ज़रूरत के अनुरूप मल्टी-मॉडल और गेमीफाइड अनुभवों की ओर बढ़ने में मदद की है। हम अपने देश के भविष्य के लिए कुछ आगे का लेकर आए हैं। टेकबुक टेक्नोलॉजी, शिक्षाशास्त्र और पाठ्यक्रम पर किए गए सालों के शोध का एक क्रांतिकारी परिणाम है, और यह छात्रों के पठन-पाठन के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा। हमें उम्मीद है कि 2028 तक भारत के शीर्ष 5000 स्कूल टेकबुक को अपना लेंगे, जिससे देश भर की कक्षाओं मे

सरताज की मधुर आवाज पर झूमे उनके हजारों फैंस

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 10 सितम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के सभागार में पंजाबी के विश्व विख्यात गायक सतिंदर सरताज ने सुुरों की ऐसी तान छेड़ी कि शाम यादगार हो गई। इस इवेंट का सरताज के फैंस को मुद्दत से इंतजार था , आलम यह था कि दिल्ली सरताज फैंस क्लब के प्रमुख दीपक बजाज करीब चालीस से ज्यादा  फैंस के साथ इस शो को देखने और अपने प्रिय गायक से रूबरू होने के लिए गए। शो शुरू होने के बाद अपने झूमते फैंस की फरमाइश पर सरताज ने इश्के दे अंबरी उडारियां गीत जब पेश किया तो दीपक के साथ दिनेश बजाज ,ऋषि मदान  मोहित छाबड़ा  सुदर्शन आदि सरताज के पक्के फैंस हाथों में उनकी फोटो लिए नाचने लगे। हर कदम थिरकने लगा। इससे पूर्व एडीसी वैशाली सिंह, एसडीएम आशीष कुमार, मठ के महंत बाबा बालक नाथ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। गायक के मंच पर आते ही श्रोताओं के साथ दीपक और उनके साथियों ने अपने चहेते कलाकार को उपहार भी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद गायक ने एक के बाद एक गीतों की शानादार प्रस्तुति दी। सरताज  ने एक के बाद एक गीतों की शानादार प्रस्तु

स्वराज ट्रैक्टर्स ने 05वें एग्रीटेक समिट और स्वराज अवार्ड्स 2024 में भारतीय किसानों के उत्कृष्ट योगदान को सराहा

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 10 सितम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  स्वराज ट्रैक्टर्स, जो महिंद्रा समूह की एक इकाई और भारतीय कृषि में एक अग्रणी नाम है, ने आज नई दिल्ली में 05वें एग्रीटेक समिट और स्वराज अवार्ड्स का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें किसानों और कृषि संस्थानों के पिछले वर्ष के असाधारण योगदान को सम्मानित किया गया। इस शिखर सम्मेलन का विषय "कृषि का भविष्य: परिवर्तन के बीज बोना" था, जिसे कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी की उपस्थिति से सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वराज ट्रैक्टर्स की छोटे और सीमांत किसानों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता की सराहना की। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा, "कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिसे आत्मनिर्भर होना आवश्यक है।" उन्होंने डिजिटल कृषि मिशन के बारे में विस्तार से बात की और स्वराज अवार्ड्स 2024 के प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी। डॉ. चतुर्वेदी ने केंद्रीय कृषि मंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से कार्यक्रम में भाग लिया, जो व्यक्तिगत रूप

SPJIMR फाइनैंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट ग्‍लोबल रैंकिंग में लगातार दूसरे वर्ष भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूल में शुमार

Image
• कॅरियर सर्विस’ श्रेणी में वैश्विक स्‍तर पर सातवें स्‍थान पर  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 10 सितम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  मुंबई। भारतीय विद्या भवन का एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसपीजेआईएमआर) को 2024 के लिए फाइनैंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट (एफटी एमआईएम) में भारत का नंबर 1 बिजनेस स्‍कूल बनने का सम्मान मिला है। इस सूची में वैश्विक स्‍तर पर SPJIMR 35वें पायदान पर है। लगातार पांचवें साल, एसपीजेआईएमआर (SPJIMR) को दुनिया के टॉप 50 बिजनेस स्कूलों में जगह मिली है और लगातार दूसरे साल इसे भारत के नंबर 1 बिजनेस स्कूल के रूप में रैंक किया गया है। एसपीजेआईएमआर उन तीन भारतीय संस्थानों में से एक है, जो ग्लोबल टॉप 50 में शामिल हुए हैं। एसपीजेआईएमआर ने अपने दो साल के फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) प्रोग्राम के लिए दुनियाभर में 35वां स्थान हासिल किया है, जबकि आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम बैंगलोर क्रमशः 39वें और 41वें स्थान पर रहे। 2024 फाइनैंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग में भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूल के रूप में मान्यता मिलन

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने खास डिजाइन वाले नौ नए मॉडल के साथ किया वॉटर प्यूरीफायर लाइन-अप का विस्तार

Image
  • वाटर प्यूरीफायर के इस नए लाइन-अप में एयर टाइट स्टेनलेस स्टील टैंक, मिनरल बूस्टर, इन-टैंक एवरफ्रेश UV प्लस और कॉन्टेक्टलैस मेंटेनेंस और केयर जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 10 सितम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपने वाटर प्यूरीफायर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नौ नए मॉडल लॉन्च किए हैं। वाटर प्यूरीफायर की यह नई रेंज एडवांस फीचर्स से लैस है। इन फीचर्स की मदद से ग्राहकों को एकदम शुद्ध, सुरक्षित और सेहतमंद पानी मिलता हैं। नए लॉन्च किए गए मॉडल में WW176GPRB, WW176GPBW, WW156RPTB, WW156RPTC, WW146RPLB, WW136RPNB, WW146RPLC, WW132NP और WW131NP शामिल हैं। इन सभी प्यूरीफायर को भारतीय ग्राहकों की अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन वाटर प्यूरीफायर को तैयार करने में हाइजीन, हेल्थ, डिज़ाइन और ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। ये प्यूरीफायर कई तरह के इनोवेटिव फीचर्स से लैस हैं जो इस इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करते हैं। वाटर प्यूरीफायर की नई रेंज क

बकार्डी ने नोएडा में कासा बकार्डी ऑन टूर का किया उदघाटन

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 10 सितम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  गौतमनध नगर। बकार्डी एक्सपीरियंस द्वारा प्रस्तुत कासा बकार्डी ऑन टूर, सीजन 4 के साथ वापस हुआ। बहुप्रतीक्षित कासा बकार्डी ऑन टूर पंजाबी संगीत के दिग्गज इनोवेटर तलविंदर की विद्युत ऊर्जा को 14 सितंबर 2024 को नोएडा शहर में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सेक्टर-62 स्थित इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर में होगा, जिसमें शानदार बीट्स की एक अविस्मरणीय शाम होगी। अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे और जोशीले संगीत प्रेमियों के लिए जाना जाने वाला नोएडा इस कार्यक्रम के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि है। तलविंदर की अनूठी आवाज़ ने दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, और अब, नोएडा को उनके जादू को लाइव अनुभव करने का मौका मिलेग। इस आयोजन के बारे में अपने उत्साह को साझा करते हुए, बकार्डी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर महेश कंचन ने कहा, "हम तलविंदर को नोएडा लाने के लिए बहुत उत्सुक थे क्योंकि शहर में संगीत पसंद करने वाले लोग हैं। तलविंदर जेनरेशन जेड के बीच ट्रेंड कर रहे हैं, इसलिए उन्हें यहां उनके प्रशंसकों के करीब ल

हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का इवेंट पोस्टर और जर्सी लॉन्च

Image
  • रविवार, 29 सितंबर 2024 को होने वाली मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू • उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने पोस्टर लॉन्च किया शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 सितंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 29 सितंबर, 2024 को आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के शुभारंभ की घोषणा के साथ ग्रामीण कुपोषण से बचाव हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस ऐतिहासिक आयोजन के उपलक्ष्य में, कंपनी ने आधिकारिक मैराथन पोस्टर लॉन्च किया, जिसमें जिंक सिटी के रूप में भी जाने जाने वाले उदयपुर में रन फाॅर जीरो हंगर के नेक उद्धेश्य से उपस्थित अतिथियों को रूबरू कराया।  दौड़ के दिन की आधिकारिक जर्सी, का अनावरण, उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल, उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ एवं मैराथन धावक अरुण मिश्रा और एनीबडी कैन रन, एबीसीआर के संस्थापक डॉ. मनोज सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जिसमें शांत फतेह सागर झील का प्रतिनिधित्व करने वाले शानदार नीले रंग शामिल है। हिंदुस्तान जिंक