भगवान श्री झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम का आठवां दिन सम्मपन, सिंधी समाज ने मांगा आगामी दिल्ली विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली ने राजेंद्र नगर में मंगलवार 22 जुलाई 2024 को भगवान झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम के आठवें दिन बड़ी धूमधाम और भजन  पर नाच गाकर सम्मपन हुआ। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने बताया आज आठवें दिन भगवान श्री झूलेलाल जी को भक्तों ने बडी धूमधाम के साथ उनकी आराधना किया साथ ही कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। श्री नरेश बेलानी ने आगे कहा अब सिंधी समाज भी चाहता है सरकार में भी सिंधी समाज की भागीदारी हो इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध है आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की मतदाताओं के आधार पर उनके भावनाओं का ध्यान रखते हुए काम दिल्ली में 5 सीटे सिंधी समाज के लिए आरक्षित करनी चाहिए। और साथ भी कहना चाहता हूं। सिंधी समाज आजादी के बाद सिंध वर्तमान पाकिस्तान से सब कुछ छोड़कर विस्थापित बनकर भारत आए। अपनी मेहनत के बलबूते सिंधी समाज ने सभी क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाया। पर सबके निगाह में हम सिंधी केवल सिंधी समाज ही बनकर रह गए। इसलिए हम केंद्र सरकार से पुरजोर मांग करेंगे हमें अपनी पहचान के लिए सिंध राज्य नही मिला परंतु हमें अपनी पहचान के लिए दिल्ली में सभी राज्यों के भवनों की भांति सिंधु भवन चाहिए ताकि देश विदेश के रहने वाले सिंधी समाज का अपना सिंध प्रान्त छुटने का दुख कम हो सके। भगवान श्री झूलेलाल के चालिया कार्यक्रम के समापन अवसर पर सिंधु समाज राजेंद्र नगर दिल्ली के कार्यकारणीय सदस्य श्री अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी, उपाध्यक्ष श्री हरीश काकवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोकदीप टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल रामचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री जगदीश भाटिया, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी