भगवान झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम का छठा दिन सम्मपन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 23 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली ने राजेंद्र नगर में रविवार 21 जुलाई 2024 को भगवान झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम का छठा दिन बड़ी धूमधाम और भजन  पर नाच गाकर के साथ सम्मपन हुआ। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने बताया आज छठे दिन भगवान झूलेलाल जी को भक्तों ने बडी धूमधाम के साथ उनकी आराधना किया साथ ही कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री बेलानी ने बताया सिंधु समाज दिल्ली 22 अगस्त को टीजड़ी मतलब करवा चौथ जैसा सिंधियों का कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें 21 अगस्त को शाम 7 बजे से महिलायें सिंधु भवन, राजेंद्र नगर में चालिहा के भजन के साथ मेहँदी लगवाने का आनंद ले सकती हैं। और 22 अगस्त को सुबह 8 बजे से पूजा आरम्भ होगी जो शाम को चालिहा भजन के साथ साथ चाँद निकलने तक टीजड़ी कार्यक्रम चलता रहेगा। इस अवसर पर सिंधु समाज राजेंद्र नगर दिल्ली के कार्यकारणीय सदस्य श्री अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी, उपाध्यक्ष श्री हरीश काकवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोकदीप टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल रामचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री जगदीश भाटिया, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी