स्विस ब्यूटी ने अपनी 11वीं वर्षगांठ पर अपना प्रीमियम मेकअप सेगमेंट स्विस ब्यूटी सिलेक्ट लॉन्च किया
• इस रेंज में डू द डूएट लिपस्टिक+ग्लॉस, हियर टू स्टे लिक्विड लिपस्टिक, हाई ऑन शाइन लिपस्टिक, सिलेक्ट आईशैडो पैलेट, लाइट एम अप फेस पैलेट और ब्लर इट ऑल प्राइमर जैसे अनोखे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
• स्विस ब्यूटी सिलेक्ट एक्सक्लूसिव रूप से नायिका और उनकी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
• यह नया कलेक्शन चंडीगढ़, पुणे, सूरत, अमृतसर, गाजियाबाद, मुजफ्फरपुर, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में स्विस ब्यूटी एक्सक्लूसिव ब्राण्ड के आउटलेट होंगे।
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 19 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के प्रमुख मेकअप ब्रांड्स में से एक स्विस ब्यूटी ने स्विस ब्यूटी सिलेक्ट की पेशकश कर अपनी 11वीं वर्षगांठ मनाई। उत्कृष्टता की अपनी विरासत को बरकरार रखते हुए, इस कलेक्शन को प्रीमियम सेगमेंट के लिए लाया गया है। सुंदरता के पारखी भारतभर के ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए स्विस ब्यूटी को एक हाइब्रिड मेकअप रेंज के रूप में बड़ी ही सटीकता से तैयार किया गया है। इस कलेक्शन में स्किनकेयर और मेकअप का बड़ा ही अच्छा मेल देखने को मिलता है। इस रेंज में कई सारी श्रेणियों में प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जैसे लिपस्टिक, बुलेट लिपस्टिक, आईशैडो, मस्कारा इत्यादि। इस ब्राण्ड की हर महीने ही बाजार में नए तरह के प्रोडक्ट्स लाने की योजना है। मेकअप को इस कलेक्शन में प्रमुखता दी गई है और ये उत्पाद विटामिन ई, नारियल पानी के सत्व और स्किनकेयर के अन्य बेहतरीन तत्वों से तैयार किए गए हैं। इस कलेक्शन के प्रोडक्ट्स में उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और यूजर को दुनिया की सबसे बेहतरीन स्किनकेयर तथा कलर कॉस्मैटिक का अनुभव देने के लिए माइक्रो-टबिंग और हिल्यूरिप टेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सभी प्रोडक्ट्स डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड, वीगन और क्रुएल्टी-फ्री हैं। इससे ब्यूटी तथा स्किनकेयर में उच्च नैतिक मानकों को लेकर स्विस ब्यूटी का समर्पण झलकता है।
स्विस ब्यूटी सिलेक्ट अपनी वेबसाइट- www.swissbeauty.in के साथ पहले तीन महीने एक्सक्लूसिव रूप से नायका पर उपलब्ध है। इससे ग्राहकों को जल्दी उत्पाद तक पहुंचने का मौका मिल रहा है। साथ ही ये प्रोडक्ट्स जुलाई महीने के बाद से चंडीगढ़ के एलान्टे मॉल, पुणे के अमनोरा मॉल, सूरत के वीआर मॉल, अमृतसर के मॉल ऑफ अमृतसर, गाजियाबाद के ईडीएम, मुजफ्फरपुर के आईकन प्लाजा, हैदराबाद के सारथ सिटी कैपिटल मॉल और पुणे के एलप्रो सिटी स्क्वेयर में स्विस ब्यूटी के एक्सक्लूसिव ब्राण्ड आउटलेट में उपलब्ध होंगे। मोहित गोयल, को-फाउंडर एवं डायरेक्टर का कहना है, “भारत के सौंदर्य जगत में 11 वर्षों की अपनी मौजूदगी के साथ स्विस ब्यूटी को अपने उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों की गहरी समझ है। स्विस ब्यूटी सिलेक्ट नवाचार और गुणवत्ता को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Comments