Posts

Showing posts from July, 2024

सिंधु समाज दिल्ली के हनुमान मंदिर में हुई मंगलवार की हनुमान आरती

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 जुलाई 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली के हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान आरती हुई। इसकी जानकारी सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने दिया उन्होंने बताया सिंधु समाज राजेंद्र नगर, दिल्ली के हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को शाम साढ़े छे बजे हनुमान आरती होती है। जिसमें भारी संख्या में हनुमान भक्त आते है। पिछले मंगलवार से हनुमान मंदिर में यह आरती विशेष इसलिए बन गई है। क्योंकि 16 जुलाई 2024 से 25 अगस्त 2024 तक सिंधु समाज दिल्ली के भगवान श्री झूलेलाल चालीहा का भव्य कार्यक्रम भी चल रहा है। हनुमान और भगवान श्री झूलेलाल चालीहा कार्यक्रम के अवसर पर सिंधु समाज राजेंद्र नगर दिल्ली के कार्यकारणीय सदस्य श्री अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी, उपाध्यक्ष श्री हरीश काकवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोकदीप टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल रामचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री जगदीश भाटिया, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, इत्यादि उपस्थित थे।

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के दमदार नतीजों की किया घोषणा

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  गुरुग्राम। भारत की अग्रणी इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआई) ने आज 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत अग्रवाल ने कहा, “हमने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने वाले हमारे सभी उत्पाद सेगमेंट विशेष रूप से कोस्‍टल शिपिंग, रेल मल्टीमोडल समाधान, 3पीएल/वेयरहाउसिंग और कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स में वृद्धि हुई है। हमारा ध्‍यान अपने ग्राहकों को मूल्यवर्धित और तकनीकी रूप से उन्नत व उनकी जरूरतों के मुताबिक सेवा प्रदान करने पर बना हुआ है। टीसीआई ने रेल और तटीय मल्टीमोडल परिसंपत्तियों और नेटवर्क में निवेश करके पर्यावरण के अनुकूल समाधानों की खोज और विकास करना जारी रखा है। हम अपने बीएस VI वाहनों की संख्‍या को बढ़ाकर और इलेक्ट्रिक, सीएनजी और एलएनजी जैसे वैकल्पिक ईंधन को अपनाकर अपने

ONDC ने इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड किया लॉन्च

Image
• भारतीय ईकॉमर्स कंपनियों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा • विक्रेताओं को सशक्त बनाने और भारत में व्यापार करने के तरीके में व्यापक बदलाव लाने की कोशिश शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  क्या आप एक ऐसी दुनिया की कल्पना कर सकते हैं, जहां छोटे बिजनेस मालिक डिजिटल मार्केट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए संघर्ष करते हैं। बड़े खिलाड़ियों से हार जाते हैं। इसकी एक बड़ी वजह होती है- उनके पास ग्राहकों तक पहुंचने के साधन नहीं होना। यह अब तक भारत में अनगिनत विक्रेताओं की हकीकत रही है। आज ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) अपने क्रांतिकारी इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड को लॉन्च करते हुए रोमांचित है, जो ई-कॉमर्स की दुनिया को बदलने और स्थानीय कारीगरों से लेकर पड़ोस के दुकानदारों तक हर विक्रेता को सशक्त बनाने के लिए तैयार है। लंबे समय से विक्रेताओं को डिजिटल मार्केट में अपनी मौजूदगी स्थापित करने में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वे किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर आश्रित हैं और उसकी दिक्कतों की वजह से सीमित हैं। वह अपने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास ले

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक लखनऊ में सम्पन्न

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 27 जुलाई 2024 को लखनऊ में सम्पन्न हुआ इसकी जानकारी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन दास लाढ़ानी ने दिया और उन्होंने आगे बताया इस कार्यकारणी की बैठक में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का बनारस चेप्टर का विस्तार कर वहां की कार्यकारणी के सदस्यों को पदाधिकारी मनोनीत किया। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्री चंदर लाल चंदानी ने बताया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की कार्यकारणी की बैठक लखनऊ में सिंधी बेरोजगार युवाओं को कैसे रोजगार उपलब्ध करवाई जाए सहित कई मुद्दों पर सफलतापूर्वक चर्चा हुई।  सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने बताया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की जल्द ही गाजियाबाद सहित स्पेन और नेपाल में चेप्टर बनाने की योजना पर काम चल रहा है। श्री लालवानी ने आगे बताया सिंधी युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से कोई सिंधी युवा अगर उसने फार्मेसी किया हुआ है तो उसके लिए मेडिकल स्टोर खुलवाने में आर्थिक सह

विटामिन डी की कमी बन सकती फैमिली प्लानिंग में रुकावट : डॉ चंचल शर्मा

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  आप सभी विटामिन डी के फायदे और नुकसान से वाकिफ होंगे। विटामिन डी की कमी से आपके शरीर पर होने वाले हानिकारक प्रभावों में सबसे प्रसिद्ध है, हड्डियों का कमजोर होना। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि विटामिन डी की कमी से आपके माँ बनने का सपना भी चकनाचूर हो सकता है। आजकल जिस तरह की जीवनशैली हम जी रहे हैं वैसे में लोगों का सीधे सीधे धुप से सामना कम होता है। ऐसे में आप विटामिन डी के प्राकृतिक स्रोत से वंचित रह जाते हैं और शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है। इसकी कमी से महिला और पुरुष दोनों की फर्टिलिटी पर प्रभाव पड़ता है। जहाँ महिलाओं में कन्सीव करने की समस्या देखी जाती है वहीँ पुरुषों में शुक्राणु की गुणवत्ता पर इसका असर होता है। आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा से हुयी बातचीत में उन्होंने बताया कि विटामिन डी की कमी से आपकी फैमिली प्लानिंग का सपना अधूरा रह सकता है। ऐसी महिलाओं को प्राकृत रूप से  माँ बनने में तो दिक्कत होती है लेकिन इनके ऊपर आईवीएफ जैसी तकनीक का असर भी नहीं

हिंदुस्तान जिंक ने एशिया का पहला लो कार्बन ग्रीन जिंक इकोजेन को किया लॉन्च

Image
• हिंदुस्तान जिंक के इकोजेन और अन्य जिंक उत्पादों का प्राथमिक उपयोग जंग प्रतिरोध के लिए स्टील गैल्वनाइजेशन में किया जाता है • अक्षय ऊर्जा के उपयोग से उत्पादित, इकोजेन में उत्पादित जिंक के प्रति टन कार्बन समकक्ष 1 टन से भी कम कार्बन फुटप्रिंट है, जो वैश्विक औसत से 75 प्रतिशत कम है शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  मुंबई। देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने अपना लो कार्बन ग्रीन जिंक ब्रांड इकोजेन लॉन्च किया। एसएंडपी ग्लोबल सीएसए के अनुसार विश्व की सबसे सस्टेनेबल धातु और खनन कंपनी के रूप में मान्यता प्राप्त यह कंपनी एशिया की पहली जिंक उत्पादक है जिसने दुनिया भर में अपने ग्राहकों के लिए अपनी तरह का पहला लो कार्बन ग्रीन जिंक ऑफर किया है। इकोजेन को एक प्रसिद्ध वैश्विक स्थिरता परामर्श फर्म द्वारा जीवन चक्र मूल्यांकन, एलसीए के माध्यम से लो-कार्बन जिंक के रूप में प्रमाणित किया गया है और इसका कार्बन फुटप्रिंट प्रति टन उत्पादित जिंक पर एक टन से भी कम कार्बन समतुल्य है, जो वैश्विक औसत से 75 प्रतिश

दिल्ली में हुआ फिल्म द यूपी फाइल्स का प्रमोशन

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  हाल ही में मिर्जापुर फेम अभिनेता अनिल जॉर्ज अपनी आनेवाली फिल्म द यूपी फाइल्स की प्रेस मीट के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में फिल्म के निर्देशक नीरज सहाय और निर्माता कुलदीप उमराव सिंह ओस्तवाल की मौजूदगी में प्रमोशनल कार्यक्रम हुआ। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को रिलीज होनेवाली है। द यूपी फाइल्स सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की कहानी पर आधारित है जिन्हें भारत की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है। बातचीत के दौरान अभिनेता अनिल जॉर्ज ने अपने किरदार के बारे में बताया कि फिल्म में वह ‘अब्दुल्ला’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जो नकारात्मक किरदार है। हालांकि, उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताया और कहा कि ‘अधिक जानकारी के लिए फिल्म देखना ही ज्यादा मुनासिब होगा।

फिक्की ने प्रकाशकों और लेखकों को फिक्की पब्लिशिंग अवॉर्ड्स से किया सम्मानित

Image
• प्रकाशन जगत की श्रेष्ठता को दिया गया यह सम्मान • तकनीकी और प्रकाशन उद्योग  में इनोवेशन को लेकर की गई चर्चा • फिक्की  ने उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए किया यह आयोजन शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की)   ने गुरुवार को "पब्लिकॉन 2024" का आयोजन किया, जो प्रकाशन उद्योग को समर्पित एक कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम फेडरेशन हाउस, तानसेन मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विषय  प्रकाशन के भविष्य को आकार दे रही तकनीक(प्रौद्योगिकी) था। फिक्की पब्लिशिंग अवार्ड्स भी प्रस्तुत किए गए, जो विभिन्न श्रेणियों में प्रकाशकों के उत्कृष्ट योगदान को पहचानने और सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए थे। पूर्व सचिव - SERB एवं वरिष्ठ सलाहकार, डीएसटी, भारत सरकार, डॉ. अखिलेश गुप्ता ने कहा भारत ओपन साइंस पॉलिसी को पूरी तरह से अपनाने की दिशा में बढ़ रहा है, जिसमें सीखने, अनुसंधान संसाधनों और डेटा का साझा करना शामिल है। सरकार ने पहले ही कई पहलें की हैं, जैसे वन नेशन वन सब्सक्रिप

एमडी एवं को-फाउंडर साहिल नायर मिलाप कॉस्मेटिक्स के नाम से मशहूर मिला ब्‍यूटी को लॉन्‍च करेंगे

Image
● वैश्विक संदर्भ से प्रेरित और भारत में निर्मित, मिला ब्यूटी विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करता है ● घरेलू मेकअप प्रोडक्‍ट्स के उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए मानेसर में 36,000 वर्ग फुट की फैक्ट्री स्थापित की जाएगी ● अभी देशभर में 10,000 रिटेल काउंटर्स मौजूद हैं और साहिल नायर ने इस संख्या को दोगुना करके 20,000 तक पहुंचाने की योजना बनाई है शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 26 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  भारत के सबसे चहेते ब्यूटी ब्रांड्स को लॉन्च करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, साहिल नायर अपने नए वेंचर मिला ब्‍यूटी (पहले मिलाप कॉस्मेटिक्स के नाम से मशहूर) को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। मैनेजिंग डायरेक्‍टर एवं को-फाउंडर के रूप में, साहिल भारतीय सौंदर्य उद्योग को नए सिरे से परिभाषित करते हुए मिला ब्‍यूटी का नेतृत्व करेंगे। साहिल भारतीय उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए बेहतरीन गुणवत्ता वाले अभिनव और टॉक्सिन-फ्री मेकअप प्रॉडक्ट्स लेकर आएंगे। साहिल ने सचिन चड्ढा और केशव चड्ढा के साथ एक रणनीतिक साझेदारी

केओ ग्रीन एनर्जी भारत के युवाओं और महिलाओं को बना रहा सशक्त

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 26 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  केओ ग्रीन एनर्जी ने उत्तरांचल क्लब ट्रस्ट के साथ साझेदारी में अपनी नई पहल की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारत के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना है। महिलाओं को रोज़गार के स्थायी अवसर प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर आर्थिक विकास एवं सामाजिक प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को डिज़ाइन किया गया है। बेरोज़गारी की समस्या एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए केओ एनर्जी की पहल इन पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करेगी। महिलाओं के लिए 1 लाख से अधिक स्टार्ट-अप्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें उन्हें ई-रिक्शॉ, फूड-कार्ट, लोडर रिक्शॉ, डिलीवरी सर्विसेज़ एवं मोबाइल ई-शॉप्स चलाने का मौका मिलेगा। साथ में कारोबार प्रबन्धन, सरकारी योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, एमएसएमई को बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से ऋण पाने के लिए ज़रूरी जानकारी दी जाएगी। शिक्षा में सहयोग के लिए डीयूसीए इंडिया एवं उत्तरांचल क्लब ट्रस्ट के साथ साझेदारी में ग्रामीण स्कूलों के बच्चो

द लर्निंग स्पेस प्री-स्कूल ने नोएडा में अपने अत्याधुनिक परिसर की किया शुरुआत

Image
● इस लॉन्च के साथ, स्कूल ने 18 महीने जितनी कम उम्र के बच्चों में कॉग्निटिव स्किल्स विकसित करने और विकसित हो रही मानसिकता को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए एक अनूठा "माइंडिंग" नज़रिया पेश किया है ● इसमें लीगो वॉल, क्रिएटिविटी सेंटर, म्यूज़िकल गार्डन, और इनडोर स्पोर्ट्स स्पेस सहित कई तरह के इंटरैक्टिव लर्निंग स्पेस हैं, साथ ही 1:8 शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात, सीसीटीवी कैमरे, और जीपीएस से ट्रैक किए जाने वाले परिवहन के साथ सुरक्षा और हर बच्चे पर ध्यान देने पर फोकस किया गया है ● इसने विद्यार्थियों को कनेक्टेड दुनिया हेतु तैयार करने के लिए ट्रिनिटी कॉलेज लंदन के साथ भी साझेदारी की है शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  गौतम बुध नगर। नोएडा में एक नए प्रीमियम किंडरगार्टन, द लर्निंग स्पेस ने 20 जुलाई को अपने द्वार खोलते हुए, बच्चों की शिक्षा पर एक नया नज़रिया पेश किया है। स्कूल की शुरुआत से इसके “माइंडिंग” पाठ्यक्रम ने मोर्चा संभाल लिया है, जिसका लक्ष्य 18 महीने जितनी कम उम्र के बच्चों में क्रिटिकल थिंकिंग और समस्या-समाधान के कौशल को विकसित करना है।

याकुल्ट डैनोन इंडिया ने याकुल्ट लाइट मैंगो फ्लेवर प्रस्तुत करने के साथ अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो का किया विस्तार

Image
   • अपने प्रोबायोटिक बेवरेज पोर्टफोलियो में एक ताज़ा तड़का शामिल किया शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  दुनिया के जाने-माने प्रोबायोटिक ब्रांड याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज यह ऐलान किया है कि वह 25 जुलाई 2024 को एक नई क़िस्म - याकुल्ट लाइट मैंगो फ्लेवर पेश करके अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का और बढ़ा रही है। इस पेशकश के कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार सान्या मल्होत्रा, मंत्री और भारत में जापान के दूतावास के मिशन के उप-प्रमुख श्री ताकाशी आरियोशी, याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ईजी अमानो और याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विज्ञान और नियामक मामलों की प्रमुख डॉ. नीरजा हजेला मौजूद थीं। याकुल्ट लाइट मैंगो फ्लेवर जाने-माने याकुल्ट के जैसा ही एक प्रोडक्ट है। इस नए प्रोडक्ट में असली और पहले वाले याकुल्ट के समान वही अपने जैसा एक प्रोबायोटिक, 650 करोड़ लैक्टोबैसिलस कैसी शिरोटा (शिरोटा स्ट्रेन) उपलब्ध है। असली प्रोबायोटिक ड्रिंक का आविष्कार डॉ. मिनोरू शिरोटा नामक एक जापानी डॉक्टर ने किया था और इसे इंसा

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया स्वास्थ्य के क्षेत्र व सिंधी गरीब परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराएगी : अशोक लालवानी

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) स्वास्थ्य के क्षेत्र में व सिंधी गरीब परिवारों को रोजगार के क्षेत्र में बहुत जल्द कई योजनाए लाकर उनको रोजगार उपलब्ध कराएगी इसकी जानकारी सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को दिया और आगे कहा स्वास्थ और रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए देशभर की कई संस्थाओं को जोड़ा जाएगा मुख्य रूप से जो संस्थाएं इस कार्य में जुड़ेंगे उनको सिंधी समाज दिल्ली व प्रगतिशील सिंधी समाज के नेतृत्व में किया जाएगा। वो सभी संस्थाएं सिंधी एकता और देश विदेश के सिंधियों के खुशहाली के लिए काम करेगी  सिंधी समाज दिल्ली व सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के महासचिव नरेश बेलानी ने कहा कि हम बहुत जल्द मेडिकल की दुकानें शुरू करने जा रहे हैं  जिससे  हम उन सिंधी समाज के आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों को मुफ्त व सभी अन्य समाज के लोगों को 20% से 30%  रियायती दरो पर दवाइयां उपलब्ध करा सकें इसके अलावा सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अ

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया देश विदेश में चेप्टर का करेगी विस्तार

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया गाजियाबाद, फरीदाबाद, बनारस के चेप्टर का 27-28 जूलाई 2024 को लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में अपनी विस्तार करेगी। इसकी जानकारी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन दास लढ़ानी एवम सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्री चंद्रभान लाल चनदानी ने पत्रकार वार्ता में दिया। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली, एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने बताया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया सिंधी का अंतरराष्ट्रीय संस्था है इसलिए इसका जल्द ही नेपाल, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्पेन, इत्यादि में विस्तार किया जाएगा।

भगवान श्री झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम का आठवां दिन सम्मपन, सिंधी समाज ने मांगा आगामी दिल्ली विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  सिंधु समाज दिल्ली ने राजेंद्र नगर में मंगलवार 22 जुलाई 2024 को भगवान झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम के आठवें दिन बड़ी धूमधाम और भजन  पर नाच गाकर सम्मपन हुआ। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने बताया आज आठवें दिन भगवान श्री झूलेलाल जी को भक्तों ने बडी धूमधाम के साथ उनकी आराधना किया साथ ही कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। श्री नरेश बेलानी ने आगे कहा अब सिंधी समाज भी चाहता है सरकार में भी सिंधी समाज की भागीदारी हो इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध है आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की मतदाताओं के आधार पर उनके भावनाओं का ध्यान रखते हुए काम दिल्ली में 5 सीटे सिंधी समाज के लिए आरक्षित करनी चाहिए। और साथ भी कहना चाहता हूं। सिंधी समाज आजादी के बाद सिंध वर्तमान पाकिस्तान से सब कुछ छोड़कर विस्थापित बनकर भारत आए। अपनी मेहनत के बलबूते सिंधी समाज ने सभी क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाया। पर सबके निगाह में हम सिंधी केवल सिंधी समाज ही बनकर रह गए। इसलिए हम केंद्र सरका

आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल ने आइकॉनिक एचीवर्स अवार्ड समारोह में उत्कृष्ट उपलब्धियों को किया सम्मानित

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 23 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल ने आइकॉनिक एचीवर्स अवार्ड समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान इंडिया का संविधान क्लब प्रेरणा और जश्न का केंद्र बना जब आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल (IPAC) ने प्रतिष्ठित आइकॉनिक एचीवर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया। महानता का सम्मान और प्रेरणा थीम के तहत यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित अतिथि और सम्मानित व्यक्ति शामिल हुए जिन्होंने समाज में अपने असाधारण योगदान के लिए सम्मान प्राप्त किया। ऐतिहासिक महत्व से भरे इस स्थल ने उत्कृष्टता को स्वीकार करने और भविष्य की उपलब्धियों को प्रेरित करने के लिए एक उपयुक्त पृष्ठभूमि प्रदान की। विशिष्ट अतिथि और सम्मानित व्यक्ति: डॉ. ई.र. बिष्णु प्रसाद: ग्रामीण विकास के लिए सामाजिक सुविधाओं के संस्थापक और स्किल इंडिया के संस्थापक, डॉ. प्रसाद एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं, जिनके प्रयासों ने भारत में ग्रामीण विकास और कौशल वृद्धि में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। श्री ब्रह्मपाल नगर: एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय

भगवान झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम का छठा दिन सम्मपन

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 23 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  सिंधु समाज दिल्ली ने राजेंद्र नगर में रविवार 21 जुलाई 2024 को भगवान झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम का छठा दिन बड़ी धूमधाम और भजन  पर नाच गाकर के साथ सम्मपन हुआ। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने बताया आज छठे दिन भगवान झूलेलाल जी को भक्तों ने बडी धूमधाम के साथ उनकी आराधना किया साथ ही कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री बेलानी ने बताया सिंधु समाज दिल्ली 22 अगस्त को टीजड़ी मतलब करवा चौथ जैसा सिंधियों का कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें 21 अगस्त को शाम 7 बजे से महिलायें सिंधु भवन, राजेंद्र नगर में चालिहा के भजन के साथ मेहँदी लगवाने का आनंद ले सकती हैं। और 22 अगस्त को सुबह 8 बजे से पूजा आरम्भ होगी जो शाम को चालिहा भजन के साथ साथ चाँद निकलने तक टीजड़ी कार्यक्रम चलता रहेगा। इस अवसर पर सिंधु समाज राजेंद्र नगर दिल्ली के कार्यकारणीय सदस्य श्री अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी, उपाध्यक्ष श्री हरीश काकवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोकदीप टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्

दिल्ली में अपने नए पेगासस स्टोर के लॉन्च के साथ एसुस, अपनी पैन इंडिया रिटेल स्ट्रेटेजी को सुदृढ़ किया

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 21 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  देश भर में ब्रैंड की रिटेल उपस्थिति का विस्तार करने की दिशा में विशेष कदम बढ़ाते हुए, ताइवान की प्रमुख टेक जायंट कंपनी, एसुस इंडिया (ASUS India) ने आज दिल्ली में पेगासस स्टोर की शुरुआत करने की घोषणा की है। 496 वर्ग फुट में फैला हुआ यह नवीनतम पेगासस स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्प्यूटर हार्डवेयर की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें एसुस फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स, जैसे- वीवोबुक्स, ज़ेनबुक्स, रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप्स, गेमिंग डेस्कटॉप्स, ऑल-इन-वन डेस्कटॉप्स और एक्सेसरीज़ शामिल हैं। यह दिल्ली एनसीआर में ब्रैंड का आठवाँ पेगासस स्टोर है, जिससे क्षेत्र में ब्रैंड आउटलेट्स की कुल संख्या 32 हो गई है। यह स्टोर साउथ दिल्ली के सबसे प्रमुख स्थानों में से एक पर स्थित है, जिसमें एक समर्पित क्रिएटर ज़ोन भी शामिल है, जहाँ ग्राहक नवीनतम एसुस क्रिएटर सीरीज़ लैपटॉप का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। उक्त स्टोर के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, अर्नोल्ड सु, वाइस प्रेसिडेंट- गेमिंग और कंज्यूमर स

सोनीपत के आर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में एस्‍ट्रोनॉमी फेयर गो कॉस्मो-योर टिकट टु स्पेस के सीजन-2 हुआ शुरु

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 20 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  सोनीपत। अपने के12 शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मशहूर, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल अपने सोनीपत कैंपस में शानदार एस्‍ट्रोनॉमी फेयर, ‘गो कॉस्मो, योर टिकट टु स्पेस’ के सीजन -2 की शुरुआत की घोषणा कर बेहद उत्साहित है। यह तीन दिवसीय अंतरिक्ष मेला आर्किड्स सोनीपत में शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा। स्कूल भारत में साइंस, टेक्‍नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स की शिक्षा में बदलाव लाने के अपने मिशन पर है। स्कूल का लक्ष्य छात्रों को अपने अनुभव से सीखने की शिक्षा देकर उनमें अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जुनून जगाना है। गो कॉस्मो अंतरिक्ष विज्ञान में गहरी दिलचस्पी रखने वालों का मनोरंजन करेगा। अंतरिक्ष मेले में इंटरएक्टिव गतिविधियों, शिक्षा सत्र के आयोजन के साथ छात्रों के लिए मनोरंजंक ढंग से सीखने के अवसर मिलेंगे। देश के शहरों में शानदार सफलता हासिल करने के बाद, गो कास्मो सीजन 2 को अब सोनीपत में लाया गया है।  इन शहरों में मेले ने 30 हजार से ज्यादा छात्रों को आकर्षित किया, और इन्‍होंने एस्‍ट्रोनॉमी के लिए

छठी मैया की बिटिया' और 'साझा सिंदूर' शो के कलाकारों ने साझा की इस गुरु पूर्णिमा पर अपनी प्रेरणादायक कहानियां

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 20 जुलाई 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  इस गुरु पूर्णिमा पर, सन नियो के नए शो 'छठी मैया की बिटिया' और 'साझा सिंदूर' के कलाकारों ने अपने प्रेरणा स्रोतों और आदर्शों को लेकर खुलकर चर्चा की। एक ओर जहाँ जया भट्टाचार्य ने अपने शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और जीवन द्वारा मिलने वाली सीख को उनका गुरु बताया। वहीं नीलू वाघेला ने अपनी प्रेरणाओं और आदर्शों के बारे में कई अनोखे किस्से सुनाए। छठी मैया की बिटिया' शो में उर्मिला की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जया भट्टाचार्य ने बताया, "गुरुपूर्णिमा मेरे लिए एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि यह पहली बार था जब मैंने कैमरे का सामना किया और लखनऊ में गौतम बुद्ध के बारे में दो गाने गाए। मैं ऐसा मानती हूं कि जीवन ही हमारा सबसे बड़ा शिक्षक है, जो हमारे अनुभवों के माध्यम से हमें सबक देता है। फिल्में देखकर मैंने अभिनय करना सीखा और मैं हर शो में स्पॉटबॉय से लेकर निर्देशक तक, हर किसी से प्रेरित हूं। वरिष्ठ अभिनेता एस.एम. जहीर साहब ने एक बार मुझसे कहा था, 'आपको समय से पहले या अप