बिग बॉस के घर के चौथे दिन का खेल रहा काफी मजेदार…

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 जून 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। अरमान और दीपक की लड़ाई तीसरे दिन की हेडलाइंस थी लेकिन ऐसे में चौथे दिन अरमान खुद जाकर दीपक से सुलाह करता हुआ नजर आया उसने दीपक चौरसिया से माफी मांगी और उसने खुद कहा कि गलती कहीं ना कहीं मेरी थी जो मैंने हंसी में कुछ ऐसी हरकतें कर दी जो आपको फील हो गई उसके लिए मैं माफी चाहूंगा ..दीपक ने भी बड़प्पन दिखाते हुए अरमान मलिक को माफ कर दिया लेकिन यहां पर अब घरवालों को लगने लगा है कि दीपक चौरसिया पूरी तरीके से गेम में उतर चुके हैं दीपक ने जिस तरीके से अरमान को जवाब दिया था कुछ शब्दों में ही उन्होंने ही अरमान की बोलती बंद की थी उसको देखते हुए घर वालों को लग रहा है दीपक का गेम शुरू हो चुका है। तो वहीं नॉमिनेशंस में खेल गए बिग बॉस घरवालों ने किया था चार सदस्यों को नॉमिनेट लेकिन बिग बॉस ने पलट दिया पूरे का पूरा खेल आपको बता दें कि शिवानी और नीरज इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड है लेकिन इस समय शिवानी काफी टूटी हुई है और टूटी हुई शिवानी का सहारा बन रहे हैं दीपक चौरसिया… शिवानी ने दीपक चौरसिया में अपने बड़े भाई को ढूंढ लिया है और ऐसे में अपने दिल की हर बात को जाकर वह सिर्फ दीपक को ही बता रही है। 

घरवाले पिछले 2 दिन से परेशान थे राशन को लेकर जिस वजह से चौथे दिन घर में घरवालों की बिग बॉस से भी हुई है अच्छी खासी जंग… जहां पर सभी घर वाले इकट्ठे हुए लिविंग एरिया में और बिग बॉस से राशन की गुहार लगाई हम आपको बता दे की यह आइडिया दीपक चौरसिया का था दीपक ने कहा कि सब एक साथ मिलकर अगर बिग बॉस से खाना मांगेंगे तो खाना जरूर मिलेगा और ऐसे में बिग बॉस ने भी कंटेस्टेंट्स की सुनी ...बिग बॉस ने घरवालो को रैंकिंग का गेम खेलने को बोला लेकिन घरवालो की गलती की वजह से टॉस्क को बीच में ही रद्द करना पड़ा क्योंकि घरवाले बिग बॉस के कहने के अनुसार नहीं चल रहे थे हालांकि दीपक ने बार-बार सबको टास्क समझाने की कोशिश भी की लेकिन घर वालों को टास्क समझ में आए तो ना, बिग बॉस ने कहा था सभी घरवाले कंट्रीब्यूशन के हिसाब से 1 से लेकर 16 तक रैंकिंग देंगे और ऐसे में दीपक ने ईमानदारी दिखाते हुए अपनी रैंकिंग को नंबर 15 पर रखा लेकिन घर वालों ने कहा आप अपना नाम नहीं ले सकते हैं ऐसे में दीपक ने अपना नाम वापस ले लिया और फिर जो रैंकिंग बनी उसके मुताबिक नंबर 16 मिला सना सुल्तान को नंबर 15 साईं केतन राव को 14 निजी को 13 मुनीषा को 12 दीपक चौरसिया को और 11 नंबर रणवीर शौरी को...लेकिन रैकिंग के दोरान भी दीपक चौरसिया ने अरमान मलिक की पोल खोल दी और बताया कैसै 6 वोट अरमान ने इस घर के अपनी तरफ कर रखे है। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी