दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के साथ बिसलरी की दमदार साझेदारी

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 3 अप्रैल 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के प्रमुख बोतलबंद पीने का पानी, बिसलरी इंटरनेशनल ने दिल्ली कैपिटल्‍स, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ हाइड्रेशन पार्टनर के रूप में साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी पर अपनी उत्सकुता जाहिर करते हुए, तुषार मल्होत्रा, डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, बिसलरी इंटरनेशनल का कहना है, “हमने पिछले कुछ सालों में एक मजबूत स्पोर्ट्स मार्केटिंग प्रोग्राम तैयार किया है और पांच जानी-मानी क्रिकेट फ्रेंचाइजी के साथ क्रिकेट के इस मौसम में प्रवेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। बिसलेरी #DrinkItUp के अंतर्गत हम एक रोचक और दमदार एकीकृत मार्केटिंग कैम्पेन शुरू करने वाले हैं। इसमें हमारे साझेदार टीमों के खिलाड़ियों की तस्वीरों वाला सीमित-एडिशन पैक दिखाया जाएगा। इन-स्टेडियम ब्राण्डिंग, प्रोडक्ट अनुभव और शानदार एक्‍सपेरिएंशल चीजों के साथ ग्राहकों को एक शानदार अनुभव भी प्रदान करने वाले हैं।

कैम्पेन के बारे में अपनी बात रखते हुए, तुषार ने बताया इसके बाद हम अपनी साझेदार टीमों और इंफ्लूएंसर्स को दर्शाते हुए रोचक डिजिटल कंटेंट भी पेश करेंगे। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे। हमारे बिसलरी ट्रक पूरे देशभर में घूमेंगे और उन पर हमारे कैम्पेन प्रदर्शित होंगे। उत्साह को और बढ़ाने के लिए हम अपने रिटेल साझेदारों को पीओएसएम सामग्री भी भेजेंगे। साथ ही जबर्दस्त मीडिया साझेदारी के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ भी गठबंधन करेंगे और अपने नए टीवी विज्ञापन कैम्पेन का प्रसार करने का काम करेंगे।दशकों से बिसलरी ग्राहकों को पानी पीने के महत्व को लेकर प्रेरित करने में आगे रहा है। यह ब्राण्ड इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ हाइड्रेशन पार्टनर के रूप में जुड़कर पानी पीने की इस कहानी को यूं ही आगे बढ़ाता रहेगा। यह इसी तरह अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हाइड्रेशन की कहानी को आगे बढ़ाते हुए युवाओं के साथ जुड़ने का सतर्क प्रयास करता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी