अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया अपना विस्तार

शब्दवाणी समाचार, रविवार 10 मार्च 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सिंधी भाषा, कला और संस्कृति के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (एससीआई) ने अपने वैश्विक और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में विस्तार की एक कार्यक्रम में घोषणा किया। प्रतिष्ठित पूर्व राजयसभा सांसद और सिंधी समुदाय के दिग्गज समाज सेवी माननीय श्री सुरेश केसवानी द्वारा 1999 में स्थापित सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (एससीआई) के पूरे भारत में चैप्टर हैं और यह दुनिया भर में सिंधी विरासत को बढ़ावा दे रहा है। संगठन वर्तमान में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस कुमार के गतिशील नेतृत्व में है।

एससीआई को अपने उन्नत संगठनात्मक परिवर्तनों का खुलासा करते हुए सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष माननीय श्री अशोक लालवानी ने खुशी जाहिर करते हुए पत्रकारों को बताया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया अपने विस्तार कार्यक्रम में श्री अशोक निचानी को संयुक्त राज्य अमेरिका में सिंधी समुदाय के बीच सामुदायिक जुड़ाव और सांस्कृतिक बंधन को बढ़ाने के मिशन के साथ सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूएसए) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया। संयुक्त राज्य अमेरिका में इसके कुछ और अध्याय होंगे जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी। इसे कर्म में श्री वशदेव परसराम चंडीरमानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (सिंगापुर) का अध्यक्ष, श्री गुल आडवाणी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (कनाडा) का अध्यक्ष मनोनीत किया किया। 

साथ ही दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अपनी नींव को और मजबूत करने के लिए सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर में भी विस्तार कार्यक्रम में डॉक्टर जे.सी. झुरानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री लाल कुमार खेमानी को उपाध्यक्ष, श्री। निर्मल दावानी को (पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र) का अध्यक्ष, श्री निर्मल दावानी को दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र) का अध्यक्ष, श्री किशोर दुदानी को (दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र) के सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर सलाहकार बोर्ड के सदस्य, श्रीमती मनीषा इसरानी को महिला विंग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती चित्रा सहजवानी को गौतमबुध नगर (नॉएडा) की अध्यक्षा, श्री रवि भागिया और श्री गिरीश सचदेवा को युवा विंग के उपाध्यक्ष, श्री दीपक इदनानी को युवा विंग का महासचिव मनोनीत किया। प्रतिष्ठित पूर्व राजयसभा सांसद और सिंधी समुदाय के दिग्गज समाज सेवी माननीय श्री सुरेश केसवानी संस्थापक अध्यक्ष सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी नवनिर्वाचितों को बधाई देते हुए अपना आशर्वाद प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी