इस बजट में सरकार का हर क्षेत्र के लिए प्रयास : दीपक
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 2 फरवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। गढ़ी, ईस्ट ऑफ कैलाश के दीपक ने कहा कुल मिलाकर यह मिला-जुला बजट है। रेलवे को लेकर उठाये कदम, युवाओं को ध्यान में रखते हुए लगभग डेढ़ करोड़ युवाओं की स्किलिंग, अप-स्किलिंग उत्साहवर्द्धक है। युवा देश का भविष्य है और इस कदम से उनके लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे, जब कुशल जनशक्ति काम करेगी तो जीवनशैली में भी सुधार होगा। वह आगे बढ़ेंगे, देश भी आगे बढ़ेगा। कई उद्योगों, पर्यटन क्षेत्र की तरक्की होगी, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा अंततः देश प्रगति करेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी घोषणा हुई है। मुझे लगता है हर क्षेत्र पर ध्यान देने का सरकार ने प्रयास किया है। जब देश बढ़ेगा तो कहीं ना कहीं मेरी भी तरक्की होगी, मैं भी आगे बढ़ूंगा और अच्छा काम करके उस बढ़ोतरी में कुछ योगदान देने में समर्थ हो पाउंगा।
Comments