कोरुगेटेड पैकेजिंग मशीनरी एक्सपो का 7 मार्च से दिल्ली में होगा आयोजन
◆ भारत का सबसे बड़ा कोरुगेटेड पैकेजिंग मशीनरी एक्सपो ◆ भारत में कोरुगेटेड पैकेजिंग मशीनरी उद्योग की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम शब्दवाणी समाचार , वीरवार 29 फरवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। कोरुगेटेड पैकेजिंग मशीनरी उद्योग को समर्पित कोरूपैक प्रिंट इंडिया एक्सपो 2024 का आयोजन 7 मार्च को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में होने जा रहा है जिसकी अवधि 7 से 9 मार्च रहेगी । यह कार्यक्रम भारत की अग्रणी कोरुगेटेड पैकेजिंग मशीनरी एसोसिएशन द्वारा संचालित एकमात्र प्रदर्शनी है जिसका आयोजन इंडियन पेपर कोरुगेटेड एंड पैकेजिंग मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ICPMA) और फ्यूचरेक्स ग्रुप ने संयुक्त रूप से किया है। इस एक्सपो में कोरुगेटेड पैकेजिंग मशीनरी क्षेत्र के अग्रणी निर्माता अत्याधुनिक मशीनों के लाइव प्रदर्शन के साथ अपने नवीनतम उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य पैकेजिंग और कोरुगेटेड उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पादों का व्यापक प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए कोरुगेटेड उद्योग क...