रेलवे टीम ने सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 के लिए किया घोषणा

◆  विनेश फोगाट समेत 30 पहलवानों का भारतीय रेलवे कुश्ती टीम में चयन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 जनवरी 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, कपूरथला। जयपुर में 2 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 के लिए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने मंगलवार को 30 पहलवानों सहित 50 सदस्यी कुश्ती दल की घोषणा कर दी है। रेलवे टीम में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम में शामिल किया गया है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की और से 28 और 29 जनवरी को दो दिवसीय कुश्ती ट्रायल का आयोजित किए गया, जिसमें फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला फ्रीस्टाइल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने पिछले एक महीने से रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला पंजाब में अपना प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था । प्रशिक्षण शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रेलवे ने श्री बिक्रमजीत सिंह काहलों, डब्ल्यूएलआई/स्पोर्ट्स, श्री टी एस रावत खेल अधिकारी RCF कपूरथला, श्री तलविंदर सिंह यूनियन अध्यक्ष, श्री हरिकृष्ण स्थानीय प्रबंधक (कुश्ती कोच आरसीएफ) को नियुक्त किया था। 

ट्रायल के दौरान श्री एस श्रीनिवास महाप्रबंधक रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, श्री जी.एस. हीरा FA/CAO कपूरथला, श्री प्रवीण कुमार, खेल अधिकारी, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड विशेष रूप से उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा पहलवानों से हाथ मिलाकर ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया वह मंगलवार शाम को 4:00 बजे समापन वह पुरस्कार वितरण किया गया । चयन ट्रायल में भारतीय रेलवे के 100 से अधिक पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया । इस दौरान भारतीय रेलवे महिला कुश्ती टीम के कोच अर्जुन अवार्डी श्री कृपाशंकर पटेल, पुरुष फ्री स्टाइल टीम के अर्जुन अवार्डी शोकेन्द तोमर, सुजीत मान, ग्रीको रोमन कुश्ती टीम के अर्जुन अवार्डी धर्मेन्द्र दलाल सहित सभी कोच एवं सहायक कर्मचारी उपस्थित थे। सफल ट्रायल का अवलोकन करने के लिए रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित अनिल मान और अर्जुन पुरस्कार विजेता राजीव तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस चयन ट्रायल प्रक्रिया के माध्यम से चयनित पहलवान 2 से 5 फरवरी 2024 तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में रेलवे की ओर से भाग लेंगे।

रेलवे महिला फ्री स्टाइल टीम : नीलम 50 किग्रा, अंकुश 53 किग्रा, विनेश फोगाट 55 किग्रा, अंजू 57 किग्रा, सरिता 59 किग्रा, मानसी 62 किग्रा, ललिता 65 किग्रा, निशा दहिया 68 किग्रा, निक्की 72 किग्रा, पिंकी 76 किग्रा

रेलवे पुरुष फ्री स्टाइल टीम : उदित 57 किग्रा, सूरज काकटे 61 किग्रा, उत्कृष्ट काले 65 किग्रा, परविंदर 70 किग्रा, यश 74 किग्रा, सागर जागलान 79 किग्रा, संदीप सिंह 86 किग्रा, आकाश 92 किग्रा, शाहिल 97 किग्रा, अनिरुद्ध 125 किग्रा

रेलवे पुरुष ग्रोकों रोमन टीम :  रोहित यादव 55 किग्रा, विक्रम कुराडे 60 किग्रा, सचिन राणा 63 किग्रा, आशु 67 किग्रा, कुलदीप मलिक 72 किग्रा, विकास 77 किग्रा, रोहित दहिया 82 किग्रा, सुनील कुमार 87 किग्रा, नितेश 97 किग्रा, हरदीप 130 किग्रा

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी