मां नर्मदा के बाद प्रयागराज में विसर्जित हुई चेतराम पटेल बिश्नोई की अस्थियां

संगम के घाट में कृपा ने कराया संस्कार

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 दिसंबर 2s023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844, प्रयागराज। इंदौर के अर्जुन अवार्डी कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने प्रयागराज पहुंचकर अपने दिवंगत पिता चेतराम पटेल का अस्थि विसर्जन किया। संगम के घाट में कृपाशंकर पटेल अपनी स्वर्गीय भुआ के लड़के भाई श्यामलाल सारण ग्राम कुंडगांव, जीजाजी चिरोंजी लाल गोदारा और भतीजे हर्ष बिश्नोई बेनीवाल के साथ घाट पर पहुंचे।

चेतराम पटेल बिश्नोई बेनीवाल का अस्थि विसर्जन बुधवार को नेमावर नर्मदा नदी में मंजले बेटे अंतर्राष्ट्रीय पहलवान उमेश पटेल बिश्नोई के हाथो से हुआ था। इसके बाद पिता के निधन के 10 दिन बाद गुरुवार को अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर अपने परिवार के साथ प्रयागराज के गंगा घाट पर मौजूद रहे और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की और अपने पिता चेतराम पटेल की मुक्ति के लिए प्रार्थना की । विसर्जन के बाद कृपा, हर्ष समेत परिवार के सभी सदस्यों ने गंगा में डुबकी लगाई।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी