उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने दिल्‍ली में अपनी पहुंच का किया विस्‍तार

रोहिणी, मालवीय नगर और जनकपुरी में खोलीं 3 नई शाखायें

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 दिसंबर 2s023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844, नई दिल्ली। उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (‘उज्‍जीवन एसएफबी/बैंक’) ने दिल्‍ली के रोहिणी, मालवीय नगर और जनकपुरी में 3 नई शाखायें खोलने की घोषणा की है। बैंक अलग-अलग पृष्‍ठभूमि से ताल्‍लुक रखने वाले ग्राहकों का बेस तैयार करना चाहता है जो स्‍थायी भी हों। इसके साथ ही बैंक डिजिटल बैंकिंग को प्राथमिकता देगा और रेवेन्‍यू स्‍ट्रीम को डाइवर्सीफाई करेगा। दिल्‍ली के एनसीटी में अपनी मौजूदा 13 शाखाओं के माध्‍यम से उज्‍जीवन एसएफबी 1 लाख से ज्‍यादा ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।  

उज्‍जीवन एसएफबी अपने व्‍यापक ब्रांच एवं डिजिटल नेटवर्क के माध्‍यम से आकर्षक ब्‍याज दरों पर सावधि जमा की पेशकश करती है। यह बैंक रेगुलर, एनआरई और एनआरओ ग्राहकों के लिये सबसे ज्‍यादा में से एक, 8.25% की सावधि जमा ब्‍याज दर देती है और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिये 8.75% की ब्‍याज दर देती है। यह दरें 12 माह और 80 सप्‍ताह (560 दिनों) की अवधि के लिये होती हैं। नॉन-कॉलेबल प्‍लेटिना एफडी# समान अवधि के लिये 8.45% पर है। 

उज्‍जीवन एसएफबी की बचत खाता पेशकश में मैक्जिमा एण्‍ड प्रिविलेज सेविंग्‍स अकाउंट शामिल है, जो हर साल* 7.5% तक की ब्‍याज दर देता है। इसमें किसी भी एटीएम से असीमित फ्री ट्रांजैक्‍शंस, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्‍यम से ज्‍यादा फंड ट्रांसफर्स, ज्‍यादा कैश ट्रांजैक्‍शंस और निकासी की बड़ी सीमाएं मिलती हैं। बैंक सीनियर सिटिजन अकाउंट, गरिमा अकाउंट फॉर वूमन और एनआर अकाउंट्स एण्‍ड सॉल्‍यूशंस जैसे खास खातों की पेशकश भी करता है। बैंक के मैक्जिमा, प्रिविलेज और बिजनेस एज चालू खाते नगद जमा की लचीली सीमाओं, निजीकृत पीओएस ऑफर्स, बुसिमोनी ओडी के माध्‍यम से ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी और फाइनेंशियल बैंक गारंटी की पेशकश करते हैं। उज्‍जीवन एसएफबी खासकर वरिष्‍ठ नागरिकों और दिव्‍यांगजनों** के लिये डोरस्‍टेप बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करती है।

उज्‍जीवन एसएफबी सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक के बिजनेस लोन प्रदान करती है। इनमें संपत्ति पर लोन भी शामिल है, ताकि अलग-अलग तरह की आवश्‍यकताएं पूरी हो सकें। बैंक घर के निर्माण/ खरीदी, मरम्‍मत के लिये भी 5 लाख रूपये से लेकर 75 लाख रूपये तक के किफायती हाउसिंग लोन्‍स की पेशकश करती है। प्‍लॉट की खरीदी एवं निर्माण के लिये कम्‍पोजिट लोन दिये जाते हैं। 

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री इत्तिरा डेविस ने कहा, ‘‘हम दिल्‍ली में अपना दायरा बढ़ाकर बहुत खुश हैं। बचत एवं जमा पर प्रतिस्‍पर्द्धी ब्‍याज दरों समेत हमारे निजी बैंकिंग उत्‍पादों और सेवाओं का मकसद इस क्षेत्र पर सकारात्‍मक असर डालना है। नई शाखाओं का शुभारंभ अपने बढ़ते नेटवर्क के माध्‍यम से बैंकिंग की अनेक सेवाएं प्रदान करने और जन-साधारण के बैंक के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी