पीवीआर आईनॉक्स ने न्यू गुरूग्राम के सेक्टर 85 में खोला 3-स्क्रीन वाला नया मल्टीप्लेक्स

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 दिसंबर 2s023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844, गुरूग्राम। भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एक्ज़हीबिटर पीवीआर आईनॉक्स ने हरियाणा के गुरूग्राम शहर में अपना 14वां मल्टीप्लेक्स खोला है। 3 स्क्रीन वाला यह मल्टीप्लेक्स आईआरआईएस ब्रॉडवे, सेक्टर 85, गुरूग्राम में एनएच-8 द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित है। 

यह सिनेमा शॉपिंग सेंटर आईआरआईएस ब्रॉडवे में स्थित है, जो न्यू गुरूग्राम में रीटेल, एंटरटेनमेन्ट एवं हॉस्पिटेलिटी का शानदार संयोजन पेश करता है। एनएच48, कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और द्वारका-गुरूग्राम एक्सप्रेसवे- इन तीन बड़े राजमार्गों से इसकी अच्छी कनेक्टिविटी है। ऐसे में दूर-दूर से लोग बड़े स्क्रीन पर सिनेमा का लुत्फ़ उठाने यहां आ सकते हैं। 

मल्टीप्लेस में तीन शानदार डिज़ाइन के ऑडिटोरियम हैं और इसकी कुल सीटिंग क्षमता 482 है। जिसमें प्लश सेलेब्रिटी रिक्लाइनर्स भी हैं, जहां आप स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते हुए रिलेक्स होकर सिनेमा का आनंद ले सकते 

इस अवसर पर श्री अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘गुरूग्राम ऐसा शहर है जो फाइनैंशियल और टेकनोलॉजी हब होने के नाते यहां बुनियादी सुविधाओं का विकास तेज़ी से होता रहा है। हमें विश्वास है कि आईनॉक्स आईआरआईएस ब्रॉडवे फिल्म प्रेमियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बन जाएगा और क्षेत्र में हमारी मौजूदगी को और अधिक सशक्त बनाएगा।

श्री संजीव कुमार बिजली, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स ने कहा ‘हम समझते हैं कि मनोरंजन के विकल्पों को सुलभ बनाने में लोकेशन बहुत अधिक मायने रखती है। इसीलिए गुरूग्राम के सेक्टर 85 के बीचों-बीच आईनॉक्स आईआरआईएस ब्रॉडवे का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। राजमार्गों से जुड़ा यह सिनेमा, गगनचुम्बी इमारतों में रहने वालों, व्यस्त पेशेवरों और गुरूग्राम के परिवारों को सिनेमा का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। हमें विश्वास है कि आईनॉक्स आईआरआईएस ब्रॉडवे क्षेत्र के दर्शकों के लिए सिनेमा का पसंदीदा गंतव्य बन जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी