गुरुग्राम मैं सीग्राम्स रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की हुई प्रस्तुति

गुरूग्राम में पहले ऑन-ग्राउण्ड शो में होस्ट मंदिरा बेदी विजय वर्मा, हुमा कुरैशी, कालकी कोचलीन और गीतकार-अभिनेता स्वनंद किरकिरे के साथ शॉर्ट फिल्मनिर्माण की बारीकियों पर चर्चा किया

शब्दवाणी समाचार, रविवार 26 नवंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 गुरूग्राम। भारत में शॉर्ट फिल्म फोर्मेट में अग्रणी सीग्राम्स रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स पेश करते हैं सलेक्ट फिल्म्स,  सलेक्ट कन्वर्ज़ेशन्स। इस शॉर्ट फिल्म प्लेटफॉर्म ने हमेशा से शॉर्ट फोर्मेट की फिल्म मेकिंग के लिए रचनात्मक वातावरण उपलब्ध कराकर इन्हें बढ़ावा दिया है। रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने पिछले सालों के दौरान 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और ऑस्कर क्वालिफिकेशन्स जीते हैं, जिसके चलते यह भारत में शॉर्ट फिल्म्स के लिए सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद गंतव्य बन गया है। इस इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म के माध्यम से ब्राण्ड ने होस्ट मंदिरा बेदी के साथ दो अनूठे एवं रोचक फोर्मेन्ट्स में उद्योग जगत के कलाकारों के लिए रचनात्मक वातारण निर्मित करने का लक्ष्य तय किया है।

ऑन-ग्राउण्ड फोर्मेटः यह लाईव फोर्मेट भारत के तीन हब्स- गुरूग्राम, कोलकाता और पुणे से होकर गुज़ेरगा और भारतीय सिनेमा के कुछ बेहतरीन फिल्म कलाकारों को रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की चुनिंदा फिल्मों की स्क्रीनिंग, एवं इंटरैक्टिव चर्चा के लिए एक मंच पर लेकर आएगा। 

ऑन-एयर फोर्मेटः इस अनूठे चैट शो की अवधारणा तीन एपिसोड्स पर आधारित है, जिसमें फिल्म जगत के पांच दिग्गज- जिम सर्भ, विजय वर्मा, कालकी कोचलीन, हुमा कुरेशी और सुजोय घोष- होस्ट मंदिरा बेदी के साथ सिनेमा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। ऑन-एयर एपिसोड्स का लॉन्च ब्राण्ड के स्ट्रीमिंग पार्टनर्स जियो सिनेमा के साथ किया जाएगा।

तीन ऑन-ग्राउण्ड इवेन्ट्स में से पहले कार्यक्रम का आयोजन 25 नवम्बर शनिवार को डीएलएफ क्लब, फेज़ 4, गुरूग्राम में हुआ। कार्यक्रम के दौरान होस्ट मंदिरा बेदी ने विजय वर्मा, हुमा कुरेशी, कालकी कोचलीन और स्वनंद किरकिरे के साथ रोचक चर्चा की। इस चर्चा का विषय था ‘शॉर्ट फिल्म्स- द सलेक्ट चॉइस’- जिसमें भारतीय सिनेमा के विकास, विभिन्न श्रेणियों और शॉर्ट फिल्म फोर्मेट पर विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के दौरान दिग्गजों ने बताया कि किस तरह फुल लेन्थ की फिल्मों से आगे बढ़कर शॉर्ट फिर्ल्म्स, ओटीटी और एंथोलोजीज़ का विकास हुआ। दर्शकों ने इस चर्चा को खूब पसंद किया। इसके बाद रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की स्क्रीनिंग हुई। 

इस एक्टिवेशन प्लेटफॉर्म पर विचार व्यक्त करते हुए कार्तिक मोहिन्द्रा सीएमओ, परनोड रिकार्ड इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले सालों के दौरान रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने लगातार विकसित होते हुए दर्शकों के लिए विश्वस्तरीय स्टोरीटैलिंग का निर्माण किया है। ऐसे में यह भारतीय शॉर्ट फिल्मों का मुख्य डेस्टिनेशन बन गया है। ब्राण्ड का इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म सलेक्ट फिल्म्स, सलेक्ट कन्वर्जेशन्स इसी अवधारणा पर आधारित है, जो शॉर्ट फिल्म फोर्मेट में रचनात्मकता को बढ़ावा देकर आज के सिनेमा को नया संदर्भ देता है।

होस्ट के रूप में प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने कहा, ‘‘रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। स्टोरीटैलर्स, कलाकारों के साथ बातचीत करना, सिनेमा के बारे में उनका नज़रिया समझना, अपने आप में बेहतरीन मौका है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में द सलेक्ट वन्स के साथ इस तरह खास बातचीत के दौरान हमें शॉर्ट फिल्मों की पर्दे के पीछे की ढेरों मज़ेदार कहानियां जानने को मिलेंगी।

अभिनेता विजय वर्मा ने कहा, ‘‘रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के इस अनूठे प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। कोई भी अवसर जो कलाकारों का एक ही मंच पर लाता है, सिनेमा के बारे में बातचीत को बढ़ावा देता है, वह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह मेरे लिए नई चीज़ें सीखने का सुनहरा मौका है।

गीतकार और अभिनेता स्वनंद किरकिरे ने प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘जब से मैंने अपना करियर शुरू किया, भारतीय फिल्म उद्योग  लगातार तेज़ी से विकसित हुआ है। आज कई तरह की फिल्में बन रहीं हैं और दर्शक इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। शॉर्ट फिल्मों की बात करें तो रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स सही मायने में गेम चेंजर हैं। मुझे खुशी है कि उद्योग जगत में कलाकारों के लिए रचनात्मक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए मुझे उनके साथ जुड़ने का मौका मिला है।

अभिनेत्री हुमा कुरेशी ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ऐसी शाम लेकर आए, जहां कलाकार और स्टोरीटैलर्स एक साथ मिलकर सिनेमा से जुड़े पहलुओं पर बातचीत कर रहे हैं। विभिन्न श्रेणियों से लेकर व्यक्तिगत पहलुओं तक, सब कुछ मज़ेदार है। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में भी मुझे ऐसे अवसर मिलते रहेंगे।

अभिनेत्री कालकी कोचलीन ने कहा, ‘‘आज की दुनिया में कंटेंट कंज़प्शन के तरीके बदल रहे हैं, यह भारतीय सिनेमा के लिए बेहतरीन समय है। हमारी इंडस्ट्री बदलाव के दौर से गुज़र रही है, इस तरह का प्लेटफॉर्म सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। मुझे खुशी है कि रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की वजह से मुझे सिनेमा की दुनिया में और गहराई में जाने का मौका मिला। गुरूग्राम में सफल शुरूआत के बाद रॉयल स्टैग सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स दिसम्बर 2023 में कोलकाता और पुणे पहुंचेगा। इसके बाद ऑन-एयर एपिसोड्स का प्रसारण किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी