ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने अण्डर ग्राउण्ड केबल में 630 स्क्वायर एम एम का निर्माण शुरू किया

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 नवंबर 2023, संपादकीय व्हाट्सएप 08803818844 नई दिल्ली।ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने अपने ब्राण्ड ऊषा केबल में फायर प्रूफ हाउस वायर का निर्माण नई टेक्नॉलाजी के हिसाब से शुरू किया जिसकी भारी डिमांड मार्केट से मिल रही है। कम्पनी पहले से ही उत्तम क्वालिटि की समर सेबल केबल मल्टी कोर राउण्ड रबराइज सिलिकॉन साफ्ट पीबीसी केबल का निर्माण माइनस अपटू 30 डिग्री टेम्परेचर  पर करती आ रही है। 

अण्डर ग्राउण्ड केबल में कम्पनी ने 630 स्क्वायर एम एम का निर्माण भी शुरू कर दिया है। जो केबल इम्पोर्ट रही थी कम्पनी उस पर रिसर्च करके उसको भारत में डेवलप कर रही है। कम्पनी निदेशक श्री अमन गूप्ता ने बताया कि वायर एण्ड केबल के मामले में आत्म निर्भरता की ओर बढ़ते हुए  वाईफाई के लिए भी केबल का निर्माण कम्पनी ने शुरू कर दिया है और कम्पनी के ये सभी केबल देश के सभी प्रमूख बाजारों पर उपलब्ध हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी