राष्ट्रीय एकलव्य सेना जन चेतना अभियान चलाया
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। राष्ट्रीय एकलव्य सेना जन चेतना अभियान एटा कासगंज के दर्जनों गांव में पहुंचकर समाज के बीच में चर्चाएं रखी गई सच्चे मुद्दों पर जब चर्चा हुई तो समाज के लोगों में जागृति महसूस हुई समाज के लोगों में पहली बार उनके हक अधिकार के लिए सामाजिक संगठन जमीन पर आया है एक समाज में आशा की किरण सी नजर आई है समाज के लोगों में काफी उत्साह है और राष्ट्रीय एकलव्य सेवा में बढ़-चढ़कर सदस्यता ग्रहण कर हक अधिकारों की लड़ाई में अग्रणीय भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया है गांव में खूब सम्मान मिला और गांव में समाज बंधुओ का कहना है की जल्दी ही समाज की बहुत बड़ी महापंचायत की जाए और सबको समझाया जाए की आदिकाल से नदी तालाबों पर समुद्री तत्वों पर बड़ी-बड़ी नदियों के किनारो पर हमारी समझो का अधिकार हुआ करता था समाज का पुश्तैनी व्यवसाय हुआ करता था जिसे सरकारों ने ठेका प्रणाली ला करके समाज से हक अधिकार छुड़ा लिए गए हैं आज समाज दर-दर का भटक रहा है हम सरकारों से मांग करेंगे हमें हमारा अधिकार चाहिए जो आदिकाल से जल पर हमारे समाज का अधिकार रहता आया है जो सरकारों की गलत मानसा से हमारे समाज का कंठ काट दिया गया है हमारे पुश्तैनी व्यवसाययों को दूसरों के हाथों में थमा दिया गया है केंद्र सरकार ने मत्स्य विभाग भी खोला मगर उसे विभाग में भी हमारे लोगों को नहीं लिया गया है अगर सरकारों ने सामाजिक तरीके से हमारे अधिकार नहीं लौट आए तो हम समस्त देश के समाज बंधु मिलकर के दिल्ली की सड़कों पर तक लड़ाई लड़ेंगे इस अवसर पर कई गांव के बुजुर्ग युवा शामिल रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष राम कल्याण सहित सलाहकार अजय अहीर रामवीर धीर सिंह रूप सिंह रामेश्वर अनिल कुमार सुरेश कुमार मनोज कुमार रमेश जी पप्पू जी जय देवी कश्यप कमला देवी एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे
Comments