राजीव कुमार जायसवाल बने नेपाल भारत महिला मैत्री समाज के संरक्षक

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नेपाल। नेपाल के काठमांडू में राजीव कुमार जायसवाल को एक नई जिम्मेदारी से नवाजा गया। नेपाल भारत महिला मैत्री समाज की राष्ट्रीय अध्यक्षा  चंदा चौधरी ने राजीव कुमार जायसवाल के कार्यों को देखते हुए उन्हें संस्था का संरक्षक बनाया है। उनका कहना है की जिस सूझ बूझ से राजीव जायसवाल जी ने भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी छवि स्थापित किया है । वह अत्यंत अनुकरणीय है। उन्होंने कहा की ऐसे ही निस्वार्थ भाव से काम करने वाले व्यक्ति की हमारे संगठन में जरूरत है। उन्होंने कहा की राजीव जायसवाल अपने हर कार्यों को बड़े ही तत्परता एवम मुखरता  से करते है । उनके इसी कार्यशाली को देखते हुए उन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा गया है। राजीव कुमार जायसवाल ने कहा की यह एक मात्र नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम नही अपितु यह माननीय चंदा चौधरी(सांसद )जी द्वारा उन पर किया गया विश्वास है जिसे वह बखूबी पूरा करेंगे। उन्होंने कहा की भारत में उच्चस्तरीय बैठक में नेपाल की समस्या को रखेंगे। और पूर्णतः उसे निवारण करने का भी  प्रयास करेंगे। इस नियुक्ति पत्र की घोषणा करते वक्त वहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा कायस्थ, सचिव संगीता आचार्य ,इंदिरा पानेरू, कोषाध्यक्ष  ममता लाल कायस्थ इत्यादि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी