क्रिया (CRIA) फाउंडेशन ने मनाया अपना 10 वां स्थापना दिवस

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 4 सितंबर 2023, गौतमबुध नगर। क्रिया (CRIA) फाउंडेशन ने नोएडा के प्रकिति स्कूल में अपना 10 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया| इस अवसर पर क्रिया (CRIA) फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर प्रियंका भाभू जैन ने बताया 10 वर्ष पूर्व क्रिया (CRIA) फाउंडेशन  समाज के विशेष बच्चे (Autsim) को थैरेपी के माध्यम से विकसित करने के लिए खोला गया था। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि पिछले 10 वर्षों में अपने उच्च कोटि के थेरैपिस्ट के माध्यम से बच्चों का विकास कर रहे हैं। इसलिए  क्रिया (CRIA) फाउंडेशन ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई है|

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी