कबूतरबाजी का ऑल इंडिया टूर्नामेंट 26 नवंबर को होगा

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। कबूतरबाजी का 14वां ऑल इंडिया टूर्नामेंट 26 नवंबर को होगा, जिसमें देश के सभी राज्यों से अपने कबूतरों के साथ कबूतरबाज हिस्सा लेंगे। यह जानकारी इंडियन पिजंस एसोसिएशन के प्रेजिडेंट उस्ताद चौहान जी ने दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि इस टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल 23 कबूतरों को उड़ाया जाएगा। इसके लिए दो कैटेगरी रखी गई है। कम ऊंचाई पर उड़ने वाले मद्रासी एवं पंजाबी कबूतर और ऊंची उड़ान भरने वाले देसी कबूतर। इसके लिए एंट्री की फीस ₹1000 रखी गई है। इस राशि के साथ ट्राफी और सर्टिफिकेट भी दी जाएगी। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। आवेदक अपनी डिटेल जहां www.ipadelhi.com पर जाकर भर सकते हैं, वहीं उसमें दिए गए बैंक डिटेल के जरिए अपनी एंट्री फीस भी अदा कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी