वित्त मंत्री पंजाब सरकार ने किया प्रवीण श्रीवास्तव को सम्मानित
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 जुलाई 2023, लुधियाना। लुधियाना में ज़ी (पंजाब हरियाणा हि.प्र.) न्यूज द्वारा इमर्जिंग पंजाब एम एस एस ई कॉन्क्लेव अवार्ड का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे पंजाब के माननीय वित्त मंत्री स: हरपाल सिंह चीमा ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की और सभी उपस्थित उद्योगपतियों और अवार्डिस का हौसला बढ़ाया। इस कड़ी मे स्टेटफील्ड पुणे और उनके अधिकृत डीलर सैणी टेक इंजीनियर्स को भी उनके बेहतर प्रोडक्टस और बेहतरीन सेवाओं के लिए अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर वित्त मंत्री ने प्रवीण श्रीवास्तव और रविंदर सैणी के कड़ी मेहनत और प्रतिभावान कार्यों की सराहना की और पुरस्कार के लिए बधाई दी। इस मौके पर ज़ी नेटवर्क की तरफ से भी स्टेटफील्ड और सैणी टेक को इंडस्ट्री की रीढ़ की हड्डी के शब्द से नवाजा गया , जिसपर हाल मे बैठे सभी महानुभावों ने तालियो से इसका अभिनंदन किया। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया की वो आज बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे है और ये सम्मान उन्हें और अधिक मेहनत के लिए प्रेरित करेगा।
स्टेटफील्ड कंपनी जो की पैंटशॉप के क्षेत्र मे 50वर्षो से प्रोडक्ट फिनिश के लिए उपकरण बनाती है। जिसमे मुख्य रूप से पाउडर कोटिंग और लिक्विड पेंटिंग के उपकरण है। सैणी टेक इंजीनियर्स के डीलर रविंदर सैणी पंजाब, हिमाचल और जम्मू के अधिकृत डीलर है, जो की इंडस्ट्रीज को अपनी सेवाए प्रदान करते हैं।
प्रवीण श्रीवास्तव और रविंदर सैणी ने मुख्य रूप से माननीय वित्त मंत्री पंजाब सरकार, सीसु प्रेसिडेंट स: उपकार सिंह आहूजा, ज़ी (पं, ह, हि. प्र.) के चीफ एडिटर श्री दीपक धीमान और अन्य महानुभावों को हार्दिक धन्यवाद् दिया। इस मौके पर ज़ी न्यूज़ टीम और सीसु टीम कोर कमेटी मेंबर्स मौजूद रहे।
Comments