वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी के चुनाव हुए संपन्
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 24 जुलाई 2023, नई दिल्ली। वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी रजि दिल्ली प्रदेश के चुनाव वाल्मीकि चौधरी सरपंच कमेटी की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में युवा नेता शरद सागवान अध्यक्ष विक्रम भजनी महासचिव सतपाल सूद कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए, चेयरमैन संजय टांक को नियुक्त किया गया,चुनाव में युवाओं ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया और शरद सागवान उनकी टीम पर भरोसा जताया, चौधरी सरपंच कमेटी के अध्यक्ष रमेश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी पंडित दुर्गा दास ने चुनाव में आएं मतदाताओं का आभार प्रकट किया, वाल्मीकि स्वराज के अध्यक्ष सुधीर चौधरी कोषाध्यक्ष, चेयरमैन अनिल सूद, नरेंद्र हांडा ने विजई उम्मीदवारों को बधाई दी, अध्यक्ष चुने जाने पर शरद सागवान ने बताया कि चुनाव में आएं मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था, लोगों ने हमारे द्वारा किए समाज हित में गए कार्यों को देखते हुए हमें विजय बनाया!
Comments