ऑनलाइन गेम पर सरकार कड़ी नजर रखें : परमजीत सिंह पम्मा

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 21 जुलाई 2023, नई दिल्ली। नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने ऑनलाइन गेम को लेकर सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा एक तरफ तो यह बच्चों का भविष्य बिगाड़  रही हैं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बन रही है इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि चाइना व पाकिस्तान हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में लगा रहता है यहां तक कि पाकिस्तान भारत में आंतकवादी गतिविधियों में शामिल भी पाया गया है।

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा नौजवानों को गुमराह करके पाकिस्तान इन ऑनलाइन गेमों के जरिए पैसे का लालच देकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त कर सकता है। यहां तक कि महिलाओं तक का इस्तेमाल करके या उनसे दोस्ती बना कर भी यह इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दे सकता है जो आने वाले समय में देश के लिए बहुत घातक हो हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी