भगवान झूलेलाल के चालीहा कार्यक्रम का दसवां दिन सम्पन्न
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 27 जुलाई 2023, नई दिल्ली। सिंधी समाज दिल्ली द्वारा भगवान झूलेलाल के चालीहा कार्यक्रम का दसवां दिन भगवान झूलेलाल के गुणगान मैं भजन का कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सिंधी समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने बताया चालीहा के इस विशेष कार्यक्रम के साथ साथ सिंधी समाज दिल्ली राजेंद्र नगर में प्रत्येक मंगलवार शाम को पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा और आरती पिछले 1 वर्षों से किया जा रहा है। उसी परंपरा में आज विशेष आरती और पूजा किया। भगवान झूलेलाल चालिया कार्यक्रम के इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी और उपाध्यक्ष जे सी झुरानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Comments