मौजूदा कमेटी प्रबंधकों ने शिक्षण संस्थानों को बर्बाद किया : जसमीत सिंह पीतमपुरा

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 22 जुलाई 2023, नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के युवा नेता जसमीत सिंह पीतमपुरा ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधकों द्वारा 22 जुलाई को अंतरिम बोर्ड की बैठक केवल एक साजिश है क्योंकि जो निमंत्रण पत्र विपक्षी दलों के सदस्यों को भेजा गया है उसमें मीटिंग के एजेंडे तक का ज़िक्र नहीं है। सरदार जसमीत सिंह ने कहा कि वास्तविकता तो यह है कि मौजूदा कमेटी प्रबंधकों ने हमारे शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर दिया है और अब नौबत यहां तक आ गई है कि इन्हें सरकारी ताला लगने वाला है। इनकी नाकामियों के चलते ही प्रतिदिन इन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसलिए 22 जुलाई की मीटिंग केवल और केवल इनकी चाल है।

उन्होंने विपक्ष के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वह इस बैठक का हिस्सा न बनें क्योंकि लालच देकर बैठक में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है यदि कोई सदस्य जाता भी है तो उसे किसी भी तरह से किसी कागज पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए और अगर कोई सदस्य हस्ताक्षर करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा क्योंकि मौजूदा प्रबंधक अपनी नाकामियों के चलते अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं इसलिए हस्ताक्षर करने के बाद कहीं बाकी विपक्ष के सदस्यों को भी चक्कर न लगाने पड़ें।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी