इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर-23 के सातवें संस्करण का उद्घाटन

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 जुलाई 2023, नई दिल्ली। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज ने आज अपने वार्षिक फुटवियर फेयर, इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर 2023 के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम के माननीय केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने इंडस्ट्री के दिग्गजों और अन्य मेहमानों की उपस्थिति में इस तीन-दिवसीय फेस्टिवल का उद्घाटन किया। आज से शुरू हो रहे फुटवियर मेले में तीन दिनों के दौरान अलग-अलग कंपनी के प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन किया जाएगा, इसमें विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए ज्ञानवर्धक सेशन होंगे, इंडस्ट्री के लिए सेमिनार होंगे और विशेष रुप से तैयार फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा।

आईआईएफएफ 2023 एक वार्षिक मेला है, जिसका उद्देश्य भारत के फुटवियर की समृद्ध विरासत को सामने लाना है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसकी मौजूदगी को बढ़ाना है। इस मेले में अपने प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करने वाली विभिन्न कंपनियां हिस्सा ले रही है। इस मेले में विशिष्ट वक्ताओं के साथ नए फैशन के प्रति खासा जुनून रखने वाले लोग शामिल होंगे। यह मेला फुटवियर सेक्टर में नए बिजनेस कनेक्शंस बनाने और नए-नए ट्रेंड्स की खोज करने वाला असाधारण प्लेटफॉर्म है। इस उद्घाटन में फुटवियर इंडस्ट्रीज में अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें एक्शन फुटवियर, रिलैक्सो फुटवियर, वाकारू इंटरनेशनल, वेलकम फुटवियर, वीकेसी फुटवियर, एशियन फुटवियर, रिलायंस फुटवियर, पैरागॉन और दूसरे ब्रैंड शामिल हैं। संबंधित सेक्‍टर्स का प्रतिनिधित्‍व करने भारत के मशहूर ब्रैंड्स भारतीय फुटवियर उद्योग को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली प्रमुख हस्तियां इस 2023 बी2बी प्रदर्शनी में मौजूद थीं। सीआईएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट वी. नौशाद ने इस अवसर पर कहा, हम इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर के सातवें संस्करण का उद्घाटन कर बेहद उत्साहित हैं। आईआईएफएफ ने भारतीय निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय विक्रेताओं के बीच मजबूत संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस साल का इवेंट और शानदार होगा और इसमें नए-नए ट्रेंड्स, अत्‍याधुनिक तकनीकों एवं स्थायी ट्रेंड्स को पेश किया जाएगा, जो भारत में फुटवियर इंडस्ट्री के भविष्य और दुनिया भर में भारतीय फुटवियर को बढ़ावा देने में आईआईएफएफ की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित करेंगे। उद्घाटन के दिन इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों ने नए-नए ट्रेंड्स और विकास, तकनीकी उन्नति के अलावा फुटवियर इंडस्ट्री की अपार संभावनाओं पर अपने विचार प्रकट किए। ग्लोबल फुटवियर इंडस्ट्री में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और नेटवर्किंग के तीन दिनों का समापन 29 जुलाई 2023 को होने वाले भव्य समारोह के साथ होगा। इस समापन समारोह में वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामलों, खाद्य तथा सावर्जनिक वितरण और टैक्सटाइल के माननीय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी