श्रीवास्तव परिवार ने किया बलिदान स्तंभ को नमन
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। श्रीनगर के लाल चौक स्थित प्रताप पार्क में भारत के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा भारत माता के शहीद वीर सपूतों द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियों की श्रद्धांजलि के रूप मे बलिदान स्तंभ की स्थापना की नीव रखी गई। इस मौके पर जम्मू कश्मीर के माननीय गवर्नर श्री मनोज सिन्हा मौजूद रहे। अपने जम्मू कश्मीर के भ्रमण के दौरान लुधियाना से श्री विजय श्रीवास्तव ने सपरिवार विशेष रूप से इस (पवित्र स्थल) बलिदान स्तंभ को नमन किया। प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष को अपने सभी वीर सपूतों पर बहुत ही गर्व है। इस मौके पर श्री विजय कुमार, प्रवीण श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योति बाला, बालिका मन्नत और ईशानिका आदि मौजूद रहे।
Comments