महर्षि विद्या मंदिर नोएडा मैं तीन दिवसीय टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 जून 2023, ( के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। दिनांक - 26/06/23 से 28/06/23 तक महर्षि विद्या मंदिर नोएडा, सैक्टर 36 में तीन दिवसीय टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ । अध्यापक शिक्षण - प्रशिक्षण के  इस कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर के अनेक स्कूलों अलीगढ़, गुरुग्राम, महर्षि नगर (नोएडा) के अध्यापकों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया । यह कार्यक्रम बहुत ही प्रभावशाली रहा । कार्यक्रम का आयोजन एजुकेशन डायरेक्टर सी ० डी ० शर्मा जी व  प्रधानाचार्य वीना बहुगुणा के दिशा - निर्देश में हुआ । कार्यक्रम का प्रारंभ गुरु पूजन व भावातीत ध्यान से हुआ।  तत्पश्चात टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम व महर्षि वैदिक ज्ञान पद्धति का महत्व बताते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में न्यू एजुकेशन पॉलिसी (2020), हैपी क्लास रूम, एसेसमेंट एंड इवेलुएशन आदि का महत्त्व बताया गया । कार्यक्रम के अंत में ग्रुप एक्टिविटी व प्रेजेंटेशन आदि का आयोजन पूर्ण उत्साह के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी