केसरिया हिन्दू वाहिनी संगठन चलाएगा देश मे पक्षियों के लिए अभियान

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 6 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। केसरिया हिन्दू वाहीनी के संस्थापक अतुल मिश्रा जी ने आज अपने संगठन में एक आदेश पारित करते हुए बताया कि इस भीषण गर्मी में हर सदस्य अपनी अपनी छत पर पक्षियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था करे,इसके अतिरिक्त जो लोग सक्षम है वो लोग अपने घरों के आस पासकी गायों के लिए पानी और चारे की भी व्यवस्था कर सकते है। ये कार्य प्रतिदिन करके कुटुंब app पर अपनी डिटेल साझा करें,इससे और लोग भी प्रोत्साहित होंगे। किसी भी व्यक्ति के लिए ये कोई बड़ा कार्य नही है,परंतु पशु पक्षियों के लिए ये एक जीवन देने का कार्य होगा,इसे सभी को करना होगा। हमारे आधिकारिक प्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में संस्थापक अतुल मिश्रा जी ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते दुनिया का हर हिस्सा जल रहा है,इसके लिए वृक्षारोपण एक बड़ा अभियान शुरू करना होगा,उन्होंने देश के मुख्यमंत्रियों को भी इसके लिए पत्र के माध्यम से एक संदेश दिया है कि कृपया राज्य सरकार भी वृक्षारोपण के साथ साथ एक पशु पक्षियों के लिए महा अभियान चलाए। 

ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक ये अभियान हर एक व्यक्ति को चलना चाहिए,इससे बहुत बड़ा परिवर्तन आने के आसार है । हम हिन्दू मुस्लिम में लड़ने लायक भी तभी बचेंगे जब हमारा जीवन होगा,लेकिन इस जीवन को बचाने के लिए सबसे पहले हमको जमीन पर कुछ छोटा छोटा सहयोग करके अपनी धरती को बचाना होगा। मन्दिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा हर जगह हम पानी और पेड़ लगाए,जिससे हमारी धरती बचे। संस्थापक अतुल मिश्रा इसके लिए अपने हर एक पदाधिकारी से आग्रह करते है कि वो अपने आस पास एक जागरूकता अभियान चलाए,जिससे कि इस तरह के कार्यों में एक अभूतपूर्व परिवर्तन आये और ये धरती और ये पक्षी बच सके।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी