खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिये #CarryYourGame कैम्‍पेन लॉन्‍च

शब्दवाणी समाचार शनिवार 6 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। बिसलरी ने खिलाड़ियों  की परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिये नया डिजिटल कैम्‍पेन बिसलरी#CarryYourGame लॉन्‍च किया है, जिसमें पुरस्‍कार-विजेता खिलाड़ी लोवलीना बोर्गोहैन, मनप्रीत सिंह, अश्विनी पोनप्‍पा और निषाद कुमार नजर आ रहे हैं।  इस कैम्‍पेन में भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को एक जबर्दस्‍त एवं मनोरंजक फिल्‍म में मैदान पर या मैदान के बाहर अपने गेम को आगे बढ़ाते दिखाया गया है। ये खिलाड़ी सभी से आग्रह कर रहे हैं कि किसी भी स्थिति में खूब पानी पीते रहें यानी हाइड्रेटेड बने रहें, #CarryYourGame कैम्‍पेन का दायरा अग्रणी मैराथन्‍स, एथलेटिक एसोसिएशंस, क्रिकेट पार्टनरशिप्‍स और महत्‍वपूर्ण खेल आयोजनों के साथ जुड़कर और बढ़ाया जाएगा।

नये कैम्‍पेन पर बिसलरी इंटरनेशनल प्रा. लि. के मार्केटिंग हेड तुषार मल्‍होत्रा ने कहा, “हैं  इस कैम्‍पेन का मकसद हाइड्रेशन और स्‍पोर्ट के बीच एक मजबूत संबंध बनाना है। भारत के प्रमुख पुरस्‍कार विजेता एथलीटों के साथ सहयोग करके हम युवाओं को हाइड्रेट बने रहने और जिंदगी के हर क्षेत्र में अपना सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। नये कैम्‍पेन पर अनुराग खण्‍डेलवाल, चीफ क्रिएटिव ऑफीसर- इंडिया, 82.5 कम्‍युनिकेशंस ने कहा, “यह कैम्‍पेन एक जरूरत और उत्‍पाद को एक साथ लाने का एक परफेक्‍ट मौका है। किसी भी खेल आयोजन के दौरान या हमारी आम जिंदगी में हाइड्रेशन बहुत आवश्‍यक है। असली चैम्पियंस हमेशा अपने गेम को मैदान पर और मैदान के बाहर अपने साथ लेकर चलते हैं और खुद को हाइड्रेट रखने के लिए बिसलरी 500 से बेहतर साथी कोई नहीं हो।  भारतीय खिलाड़ियों के साथ सहयोग पर अपनी बात रखते हुए आईओएस स्‍पोर्ट्स एण्‍ड एंटरटेनमेंट के एमडी नीरव तोमर ने कहा, “हम बिसलरी जैसे जाने-माने ब्राण्‍ड के साथ जुड़कर बहुत खुश हैं, जिसने ओलम्पिक खेलों के जरिये एक नए नजरिये को अपनाया है। मुझे विश्‍वास है कि इससे उन्‍हें बिना भीड़ वाले क्षेत्र में ब्राण्‍ड रिकॉल को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी