कौमी एकता सोसायटी द्वारा फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा सम्मानित
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 18 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। आजाद मार्केट कौमी एकता सोसायटी (रजि.) की ओर से थाना बाड़ा हिंदू राव में फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा तथा हिंदू पर्व समिति के प्रधान श्री विपिन चंद गुप्ता को एसीपी सदर बाजार श्री विजय कुमार रस्तोगी व थाना बाड़ा हिंदू एस एच ओ गुरनाम सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान दिलीप कुमार वालिया , राकेश कुमार जैन , नितिन गुप्ता , राजीव शर्मा (पत्रकार), अमरजीत कौर , प्रवीन शर्मा , रोहन जैन मौजूद थे । दिलीप कुमार वालिया ने कहा हमारी सोसाइटी समय-समय पर उन लोगों को सम्मानित करती है जो समाज व व्यापारियों के लिए हमेशा कार्य करते रहते हैं परमजीत सिंह पम्मा जी हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करते हैं साथ ही उनका आपसी भाईचारे बनाने में काफी योगदान रहता है जो काफी सराहनीय है।
Comments