सेंट्रल सिंधी महापंचायत की दूसरी बैठक सम्पन्न

◆ सिंधी समाज राजिंदर नगर दिल्ली ने सेंट्रल सिंधी महापंचायत का किया आयोजन 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर की सेंट्रल सिंधी महापंचायत की दूसरी बैठक सोमवार, 22 मई, 2023 को सिंधु समाज भवन, पुरानी राजिंदर नगर, नई दिल्ली में हुई। इस मीटिंग में दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा के विभिन्न सिंधी पंचायतों और झूलेलाल मंदिरों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 110 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में दिल्ली के वरिष्ठ सिंधी नेता भी शामिल हुए। श्री नरेश बेलानी ने इस बैठक में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और सिंधी महापंचायत के गठन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। 

इस अवसर पर श्री अशोक लालवानी, अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया दिल्ली प्रदेश ने कहा जिस प्रकार सिंधी समाज ने अपने बलबूते व्यवसाय और ईमानदारी में अपना परचम लहराकर अपनी अलग पहचान बनाई उसी प्रकार अब समय आ गया है सिंधी समाज को अलग पहचान दिलाने के लिए राजनीति में भी अपनी कोई अलग पहचान बने। 

इस अवसर पर श्री विजय इसरानी ने दिल्ली और एनसीआर की सिंधी महापंचायत स्थापित करने के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने सिंधी महापंचायत का भी वर्णन किया। दिल्ली और एनसीआर की विभिन्न सिंधी पंचायतों के वक्ताओं ने केंद्रीय सिंधी संगठन बनाने के फायदों के बारे में बताया और केंद्रीय सिंधी महापंचायत का समर्थन किया।

श्री मनोहर बलवानी और श्री मनोज सिंधी ने दोहराया कि सेण्ट्रल  सिंधी महापंचायत सभी सिंधी पंचायतों और सिंधी मंदिरों के हित में होगी। उन्होंने बताया कि सेंट्रल सिंधी महापंचायत के नियम व उपनियमों के अनुसार सभी सिंधी पंचायतों व झूलेलाल मंदिरों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल सिंधी महापंचायत की गवर्निंग बॉडी का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया जाएगा और उन्हें वोटिंग का अधिकार भी दिया जाएगा:- 1. प्रत्येक सिंधी पंचायत को तीन वोट 2. प्रत्येक सिंधी मंदिर को तीन वोट 3. एक वोट चिन्हित सिंधी ब्राह्मणों को 4. सिंधी मीडिया के प्रीतिनिधि को एक वोट।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी