शिवशाहिर अरुण पांगरकर महाराष्ट्र से मजदूर वर्गो की समस्या लेकर पहुंचे दिल्ली
शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। शिवशाहिर अरुण पांगरकर महाराष्ट्र से मजदूर एवम किसान वर्गो की समस्या लेकर पहुंचे दिल्ली के जंतर मंतर पर हमारी संवाददाता कामिनी झा द्वारा बताया गया की पिछले कई सालों से आर्थिक समानता की बात को लेकर जन जन को जागरूक करने वाले शिवशाहिर अरुण पांगरकर अब फिलहाल अपनी मांगों को लेके जंतर मंतर पहुंच चुके है। संवाददाताओं से पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि संविधान में भी समानता की बात कही गई है । तो फिर आर्थिक तौर मजदूर व किसान वर्गो को क्यों नही समानता मिल पा रही है। एक तरफ लोग हजारों करोड़ो का घोटाला करके देश छोड़ कर चले जाते है। दूसरी तरफ एक मजदूर खाने को तरसता है । यह पूर्णतः गलत है। उन्होंने मीडियाकर्मी से बातचीत के बाद मेमोरिडम के जरिए अपना संदेश सरकार तक पहुंचाया।
Comments