स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट का मैक लुब्रीकेंट के साथ हुआ समझौता

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत  की नंबर वन मल्टी ब्रांड टू -व्हीलर कम्पनी स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट का पूरे देश में टू-व्हीलर वाहनों की सर्विस व सभी प्रकार की सेवाओं के लिये वर्कशॉप्स की स्थापना हेतु भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (मैक लुब्रीकेंट) के साथ महत्वपूर्ण समझौता। भारत की सबसे बड़ी मल्टी-ब्रांड टू-व्हीलर कम्पनी स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच मल्टी ब्रांड टू-व्हीलर वर्कशॉप की श्रृंखला बनाने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। यह समझौता भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से श्री पी. सुधाहर श्री आकाश तिवारी श्री अमरनाथ देव श्री  प्रदीप गुप्ता श्रीमती जननी व उनकी टीम के सभी सदस्यों तथा स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट के निदेशक श्री कपिल भिंडी श्री दीपेन बाराई व श्री गौरांग कपूर की उपस्थिति में हुआ। यह समझौता मैक लुब्रिकेंट्स (BPCL) ने भारत की मल्टी ब्रांड टू -व्हीलर कम्पनी स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट के साथ देश भर में मल्टीब्रांड टू-व्हीलर वर्कशॉप की श्रंखला के विकास के लिये किया है। 

स्पीडफोर्सरेडिसिसट ने मल्टीब्रांड टू-व्हीलर के  क्षेत्र में विशाल क्षमता और टू-व्हीलर के ग्राहकों की सेवा की मांग को पहचानते हुए टू -व्हीलर से जुडी सभी समस्याओं के निवारण के लिये स्वयं को बाज़ार में प्रस्तुत किया है ।  स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट  का उद्देश्य सभी दो पहिया ग्राहकों को उचित दर पर सबसे अच्छी सर्विस देना व उच्चतम गुणवत्ता मानक निर्धारित करना है। स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट जिनकी  300+  टू -व्हीलर वर्कशॉप्स हैं तथा ये अपने  ग्राहकों को  टू -व्हीलर से जुडी सभी प्रकार की सेवाएं कम लागत में प्रदान करते हैं। कुल मिलाकर, स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट  एक ऐसा ब्रांड है जो उद्यमियों को अपनी अनुभवी टीम और मजबूत प्रबंधन के माध्यम से उद्योग के विस्तार में मदद करता है तथा युवाओं और  इस उद्योग के विशेषज्ञों को आपस में जोड़ कर एक अद्भुत टीम के रूप में कार्य करता है जो आज के समय में दुर्लभ है।यह  कम्पनी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्टार्टअप इंडिया नीति से प्रेरित होकर कार्य कर रही है। 

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(BPCL) के साथ हुई इस साझेदारी से देश में रोजगार के नए आयाम खुलेंगे तथा निकट भविष्य में हमारी 700 नई कार्यशालाएं खोलने की योजना है व हम अगले वर्ष तक इस उद्योग में कार्यरत मैकेनिकों के लिए 1500 नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इसके अतिरिक्त इस  सहयोग से पूरे भारत में  ग्राहकों को तुरंत ही उनके वाहन के इंजन के लिये तेल बड़ी ही सरलता से उपलब्ध कराया जा सकेगा।  स्पीडफोर्सरेडीअसिस्ट के 8000+ मैकेनिकों के नेटवर्क और बीपीसीएल के 14000+ रिटेल आउटलेट्स के साथ हम मोटर वाहन सेवा उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार हैं तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(BPCL) के साथ हुए इस समझौता ज्ञापन का दोपहिया वाहनों की  सेवा के क्षेत्र में बड़ा प्रभाव होगा और रोजगार के नये अवसर पैदा कर आर्थिक स्थिति को समग्र रूप से ऊपर उठाने में भी सहायता प्राप्त होगी।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी