डॉ विनोद के वर्मा को इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 से किया सम्मानित

◆ डॉ विनोद के वर्मा, आदित्य बिड़ला ग्रुप कॉर्पोरेट मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  तथा विनियामक मामलों के प्रमुख 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 24 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ विनोद के वर्मा को पॉलिसी एडवोकेसी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय  एवं सराहनीय योगदान के लिए इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 प्रदान किया। मास्टर ऑफ पॉलिसी एडवोकेसी, डॉ विनोद के वर्मा को इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 में सम्मानित किया। पॉलिसी एडवोकेसी में डॉ विनोद के वर्मा के योगदान को इकोनॉमिक टाइम्स ग्रुप द्वारा इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 देकर मान्यता दी गई है। इकोनॉमिक टाइम्स ग्रुप ने एक प्रतिष्ठित आयोजन में कई अन्य दिग्गजों को भी उनकी उपलब्धियों और संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने के लिए सम्मानित किया। डॉ विनोद के वर्मा, आदित्य बिड़ला ग्रुप में ग्रुप कॉरपोरेट अफेयर्स के ग्सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं हिंडालको  में रेगुलेटरी अफेयर्स के प्रमुख हैं। उन्हें शुक्रवार को टिम्बर ट्रेल टेरेंस में इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। डॉ वर्मा को यह सम्मान पॉलिसी एडवोकेसी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के हाथों से मिला। डॉ विनोद के वर्मा ने कहा, "मुझे प्रतिष्ठित इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 प्राप्त करने की खुशी है। साथ ही, मुझे हरियाणा के माननीय राज्यपाल द्वारा इकोनॉमिक टाइम्स इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड 2023 प्राप्त करने पर गर्व भी महसूस हो रहा है।

डॉ विनोद के वर्मा नेटवर्किंग और पारस्परिक मेलजोल की खूबी के साथ एक प्रगतिशील पेशेवर हैं और कॉर्पोरेट जगत में उनका करियर 32 वर्षों से अधिक   का है। डॉ वर्मा एक सर्टिफाइड ट्रेनर, मैनेजमेंट टीचर और ह्यूमन रिसोर्स  lसर्टिफाइड डायरेक्टर हैं। वह कॉरपोरेट डायरेक्टरशिप, कंसल्टिंग  स्किल , सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी और बिजनेस कंसल्टेंसी में भी सर्टिफाइड हैं। वह एक बहुआयामी व्यक्ति हैं, जिनके पास कई क्षेत्रों में व्यापक जिम्मेदारियां हैं। उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प के जरिए  थॉट लीडरशिप  और सफलता का एक सतत ट्रैक रिकॉर्ड स्थापित किया है। डॉ. वर्मा को नैतिक और मूल्य-आधारित कॉर्पोरेट रणनीति, पॉलिसी, कॉर्पोरेट मामलों, ,थॉट लीडरशिप, रेगुलेटरी अफेयर्स   और व्यवसायिक विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए कई अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी