भारतीय फाउंडेशन नेबी उत्तर प्रदेश सरकार के साथ किया साझेदारी
◆ बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में सहयोग देने के लिए ◆ यह साझेदारी भारती फाउंडेशन की लार्ज स्केल ईनीशिएटिव के अंतर्गत राज्य संसाधन टीमों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी ◆ भारती फाउंडेशन, सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के माध्यम से राज्य के चुनिंदा सरकारी स्कूलों में सह-शैक्षणिक पहलों के कार्यान्वयन में हाथ बंटाएगी ◆ राष्ट्रीय स्तर पर, बड़े पैमाने की पहलकदमी ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में भारत के 15,000 से अधिक स्कूलों के 17 लाख से अधिक छात्रों और 75,000 से अधिक शिक्षकों को प्रभावित किया है, जबकि सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में 11 भारतीय राज्यों में 3,00,000 से अधिक छात्रों और 11,000 से अधिक शिक्षकों को प्रभावित किया है। शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, लखनऊ। भारती एंटरप्राइजिस की लोकोपकारी संस्था भारती फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत, भारती फाउंडेशन राज्य संसाधन टीमों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराकर लार्ज स्क...