चौधरी देवी लाल गौरव अवार्ड से सम्मानित किये गए पत्रकार रोहित बिसाईया

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 8 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिल्ली में चौधरी देवी लाल जी की पुण्यतिथि पर देश के महान पत्रकारो और  बुद्धिजीवियों को समानित किया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री माननीय दुष्यंत चोटाला जी थे। इस अवसर  पर उन्होंने देवी लाल जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। पूरे देश से सभी पत्रकारो, डॉक्टर्स और बुद्धिजीवियों को स्मृति चिन्न देकर समानित किया गया । इस मौके पर उन्होने बोला की देवी लाल जी गौरव समान हर वर्ष उनको दिया जाता है जिन्होने देश और समाज के लिए अच्छा काम किया है इसमें मुंबई से हरियाणा से राजस्थान से दिल्ली से  पत्रकार, डॉक्टर, वकील, फिल्म निर्माता-निर्देशक सबको मैं बधाई देता हूं और सभी ही दिन रात देश की सेवा करते रहे। 

इस मौके पर पत्रकार रोहित विषयों को भी हरियाणा के उप मुख्यमंत्री माननीय दुष्यंत चोटाला जी व फेलिसिटी थिएटर निर्माता राहुल बूचर ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि रोहित ना केवल एक पत्रकार है बल्कि विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में शिक्षा भी देते हैं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स मौजूद है। और कई महान हस्तियों का अपने चैनल पर इंटरव्यू भी कर चुके हैं आज पत्रकारिता के क्षेत्र में रोहित बिसाईया एक जाना माना नाम है। उन्होंने इस अवार्ड के लिए सभी आयोजकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर डा. जमाल ख़ान,श्री सुभाष मलिक,श्री दिनेश डागर, श्री पवन वत्स, श्री करण शर्मा, श्री शुभम मलिक, श्री दीपक भागचंदानी जी ने उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चोटाला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी