नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन ने अपनी फिल्म 'बैड बॉय' का किया प्रमोशन


शब्दवाणी समाचार, वीरवार 27 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  नई दिल्ली।नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन स्टारर फिल्म 'बैड बॉय' ने अपने ट्रेलर आने के बाद से ही जबरदस्त तारीफ और सराहना बटोरी थी। फिल्म के ट्रेलर में दिखाई देने वाली शानदार स्टारकास्ट और आकर्षक कहानी के कारण दर्शक इस रोमांटिक ड्रामा को देखने के लिए बेहद उत्सुक थे। साजिद कुरैशी और अंजुम कुरैशी द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी शुक्रवार, यानी 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

फिल्म के प्रमोशन को लेकर फिल्म निर्माताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हैदराबाद, कोलकाता, वाराणसी, पटना और इंदौर के बाद नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन अपनी फिल्म फिल्म की रिलीज की तारीख के नजदीक आने पर दिल्ली पहुंचे। दोनों ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया मित्रों के साथ बातचीत की, जबकि 25 अप्रैल वे अपने प्रशंसकों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बता दें कि 'बैड बॉय' का निर्माण अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी ने इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले किया है और यह 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी