पम्मा की माता मनजीत कौर की अंतिम अरदास में विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने दी श्रद्धांजलि
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 18 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ सदर बाजार एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा की माता मनजीत कौर जी की अंतिम अरदास गुरद्वारा सिंह सभा मानसरोवर गार्डन में की गई जिसमें सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी व अन्य संस्थाओं के काफी संख्या में सदस्यों ने पहुंच कर माता मनजीत कौर जी को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर पूर्व सांसद सदास्य महाबल मिश्रा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरदेव सिंह, सिख नेता गुरचरण सिंह बब्बर, परमजीत सिंह चंडोक, हरपाल सिंह कोचर,परमिंदर सिंह साहनी, भाजपा नेता विरेंदर बब्बर, भारत भूषण मदन, राजकुमार लंबा, विजेंदर यादव, कांग्रेसी नेता गुरचरण सिंह राजू, राजकुमार राजू, रमेश पोपली, राजेश चोपड़ा, रजिंदर सिंह, प्रमुख समाज सेवीका अचार्य जीतू जी , एसएचओ बाड़ा हिंदू राव
गुरनाम सिंह, दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर राम मनोज मिश्रा, दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी कमिश्नर एस दुआ, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश जैन, जनरल मर्चेंट के प्रदीप गुप्ता, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयोजक पवन कुमार, अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी सिंह, रोशन लाल आनंद राजकुमार कुमार, सतपाल सिंह आनंद, दिल्ली व्यापार महासंघ के देवराज बवेजा,कंफेडेरशन सदर बाजार के प्रवीण आनंद अजय बजाज, अशोक लांबा, तेलीवाड़ा हार्डवेयर संगठनके रूप में राजेंद्र शर्मा, महामंत्री राजीव छाबड़ा, व्यापारी नेता राजीव साहनी, कपिल, कपिल रस्तोगी, जसविंदर छाबड़ा, कमल कुमार, रोशन आनंद, हरजीत सिंह छाबड़ा, राजेंद्र कुमार गुप्ता, नेशनल अकाली दल से भावना धवन बिंदिया मल्होत्रा ,मनजीत सिंह, दलजीत सिंह चग्गर, आईपीएस बेदी, अवतार सिंह नरूला सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख ने अपने श्रद्धा के फूल माता मनजीत कौर जी के चरणों में अर्पित किए इस अवसर पर महाबल मिश्रा ने कहा कि हमने एक ऐसी मां को खो दिया है जिन्होंने हमेशा समाज के हित के लिए परिवार और अपने बेटे को लगा रखा है। परमजीत सिंह पम्मा जिस प्रकार समाज का कार्य कर रहे हैं, यह मां की शिक्षा ही है।इस अवसर पर गुरचरण सिंह बब्बर ने माता जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा जिस प्रकार स्वर्गीय जत्थेदार त्रिलोचन सिंह जी भी समाज के लिए कार्य करते रहे हैं उसी राह पर उन्होंने अपने बेटे परमजीत सिंह पम्मा को चलने की शिक्षा दी जिसका उदाहरण है कि विभिन्न मुद्दों के ऊपर वह समाज के हित के लिए खड़े होते हैं। इस अवसर पर गुरदेव सिंह ने कहा, इस परिवार से मेरा लगभग तीस पैतीस वर्ष पुराना रिश्ता है। यह हमेशा समाज के हित के लिए जो कार्य करते हैं हमें ऐसी मां के खोने का बहुत दुख है। इस अवसर पर विजय प्रकाश पवन कुमार राकेश यादव ने माता जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, परमजीत सिंह पम्मा एक व्यापारियों की आवाज बनकर उभरे हैं और व्यापारियों के लिए जो कार्य कर रहे हैं, वह माता का आशीर्वाद ही है ऐसी मां के चरणों में हम पूरे व्यापारी जगत की ओर से उनके चरणों में नमन करते हैं।
Comments