फिल्म समीक्षा : बैड बॉय

  

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 अप्रैल 2023, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म बैड बॉय सिनेमा घरों में 28 अप्रैल 2023 को प्रदर्शित हुई है इस फिल्म के मुख्य कलाकार नमोशी चक्रवर्ती, अमरीन कुरेशी, सास्वत चटर्जी, राजेश शर्मा, दर्शन जरीवाला, राजपाल यादव और जॉनी लीवर फिल्म लेखक संजीव अरविंद और राजकुमार संतोषी फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी फिल्म निर्माता अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी हैं।  फिल्म बैड बॉय के हीरो नमोशी चक्रवर्ती हैं जो मिथुन चक्रवर्ती के लड़के हैं इनकी यह पहली फिल्म हैं। फिल्म बैड बॉय में नमोशी चक्रवर्ती एक कबाड़ी वाले का बेटा है। बेटी एक ऐसे उपनिदेशक, क्वालिटी कंट्रोलर की बेटी है जिसके लिए जीवन में हाई क्वालिटी और हाई स्टैंडर्ड ही सब कुछ है। बस यहां गलतफहमियां बनने से पहले ही हीरो अपनी हाजिर जवाबी से उनके जवाब तलाश लेता है। कहानी खुद राजकुमार संतोषी ने लिखी है। फिल्म की पृष्ठभूमि कर्नाटक की है। लड़की का परिवार बंगाली है। इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर कम से कम एक बार तो देखा ही जा सकता है। सभी कलाकारों ने अच्छी भूमिका निभाई है विशेषकर फिल्म के हीरो नमोशी चक्रवर्ती और हीरोइन अमरीन कुरेशी एकदम अलग नजर आये हैं। में इस फिल्म को पांच में से साढ़े तीन नंबर देती हूँ और जिन्हे प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म पसंद है उनके लिए पांच में से चार नंबर देती हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी