सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया अपने कार्यकारणी का करेगी विस्तार

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 19 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। 16 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के दिल्ली रीजन के प्रेसिडेंट अशोक लालवानी जी ने अपने निवास स्थान पर मीटिंग बुलाई जिसमें वाइस प्रेसिडेंट एनसीआर श्याम अंबवानी, जे.सी जुरानी, जनरल सेक्रेट्री नरेश बेलानी, ट्रेजर जगदीश नागरानी, कोऑर्डिनेटर अशोक मखीजा जी की उपस्थिति में एग्जीक्यूटिव कमेटी का विस्तार के लिए कई माननीय व कर्मठ लोगों को सिंधी काउंसिल दिल्ली रीजन में उनकी सिंधुयत की सेवा के लिए जोड़ा. मुख्य व्यक्ति के रूप में विजय इसरानी जी, मोहित रामानी जी, हरीश ककवानी जी, कमल टेकचंदानी जी, ओम कुकरेजा जी, शंकर शहजाद पुरी जी, कैलाश  रोचलानी जी, मुरलीधर बलानी जी, गोविंद वनवानी जी, कमल टेकचंदानी जी, राज ममतानी जी, पंकज भांभानी जी, मनोज हॉटचंदानी जी, भीषम दलवाणी जी, देव कुमार दलवानी जी, डॉक्टर जगदीश भाटिया जी मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी