सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया कराएगा रोज़गार उपलब्ध : अशोक लालवानी

 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 5 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया दिल्ली के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी जी और सचिव श्री नरेश बेलानी जी ने मिलकर पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बताया सिंधु कौंसिल ऑफ़ इंडिया जो अन्तर्राष्र्टीय संस्था है। वो नारी शक्ति फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार 14 मार्च 2023 को सिंधु समाज हेतु रोज़गार के लिए प्रशिक्षण, लोन मेला, इत्यादि  का आयोजन कर रहा है। कियोंकि सिंधी समाज मेहनती, ईमानदार व् सक्षम होती है जो अपने बलबूते पर ही अपना विकास करती है। सिंधी समाज एक ऐसा समाज है जो राजनीतिको से अपने लिए कोई अधिक अपेक्षा कभी नहीं रखती इसलिए सिंधु समाज में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है। उनके लिए सिंधी समाज के प्रभुत्व लोगों के सहयोग से रोज़गार के लिए प्रशिक्षण, लोन मेला, इत्यादि  का आयोजन किया जाता है। ताकि अगर कोई सिंधी समाज का कोई व्यक्तिक आर्थिक रूप से पिछड़ गया हो तो उसको भी अपने मेहनत के बलबूते पर आगे बढ़ने का अवसर मिले। 

इस अवसर पर नारी शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्षा डॉक्टर संगीता त्यागी जी ने पत्रकारों को बताया हम देश में सभी को रोज़गार मिले उसके लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से जैसे खादी ग्रामोद्योग आयोग, महिला बाल विकास मंत्रालय, कृषि आधारित उद्योग, महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण, महिला स्वास्थ्य, भारतीय  संस्कृति की संवाहिका, स्वयं  स्थापित  लघु और कुटीर उद्योग, ग्रामीण और शहरी महिलाओ के लिए इनसे प्रशिक्षण कराकर रोज़गार उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी